An awareness campaign was conducted in shops regarding child laborers

रूद्रपुर 20 मई,2020- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधमसिंह नगर के संज्ञान में यह तथ्य सामने आया कि लाॅकडाउन अवधि के दौरान जहाॅ एक ओर लगभग समस्त प्रवासी मजदूर जनपद को छोडकर अपने गृह जनपदों को चले गये है। वही दूसरी ओर मुख्यालय रूद्रपुर के दुकानदारों द्वारा पैसे का लालच देकर छोटे-छोटे बच्चों से बाल श्रम कराया जा रहा है। उक्त मामले को गम्भीरता से संज्ञान लेते हुये मा0 जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री नरेन्द्र दत्त द्वारा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश कुमार श्रीवास्तव को निर्देश दिये कि अविलम्ब बाल श्रम रूकवाकर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें। इस सम्बन्ध मंे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मुख्यालय रूद्रपुर स्थित पराविधिक कार्यकर्तागण की टीम गठित कर श्रम परिर्वतन अधिकारी अनिल पुरोहित व रिटेनर अधिवक्ता रमेश चन्द्र व प्राधिकरण के लिपिक आमोद कुमार के सहयोग से बाल श्रमिकों के चिन्हिकरण हेतु प्रातः 10 बजे से सांय 03 बजे तक गाॅधी पार्क रूद्रपुर के आस-पास की दुकानों में एक जागरूकता अभियान चलाया गया।
उक्त अभियान में करीब 100 से अधिक बाल श्रमिकों का चिन्हिकरण किया गया जिसको प्राधिकरण के सचिव द्वारा भविष्य में लालच में आकर उक्त कार्य न करने की सलाह देते हुये बाल श्रम निषेध अधिनियम की जानकारी देकर उनके घर सुरक्षित पहुंचाया गया। श्री श्रीवास्तव के निर्देश पर यूनिक जनरल स्टोर गुडमण्डी रूद्रपुर व मोहन कुमार लाम्बा दुकान नं0-11 सब्जी मण्डी के विरूद्ध बाल श्रम करवाने के सम्बन्ध में मुकदमा भी दर्ज किया गया।
– – –