Close

On the initiative of the State Government, the frequent arrival of migrant Uttarakhand residents from other areas of the country / State has started.

Publish Date : 20/05/2020
IMG_2071v

रूद्रपुर 19 मई,2020- प्रदेश सरकार के पहल पर देश/प्रदेश के अन्य क्षेत्रों से लाॅक डाउन में फसे प्रवासी उत्तराखण्ड वासियो/जनपद वासियो का लगातार आगमन प्रारम्भ है। उक्त जानकारी देते हुये उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) संदीप सैनी ने बताया आज प्रातः 06 बजे से अपरांहन 02 बजे तक राधास्वामी सतसंग ब्यास रूद्रपुर से हल्द्वानी स्टेजिगं एरिया स्टेडियम को 12 लोगों को रवाना किया गया। जिसमे 03 लोग बागेश्वर, 06 लोग अल्मोडा, 01 बेतालघट, 01 लालकुंआ व 01 हल्दूचैड के निवासी थे। उन्होने बताया आज बस द्वारा 06 लोग झारखण्ड से 06 लोग देहरादून से, 07 लोग राजकोट गुजरात 01 महाराष्ट, 01 हरिद्वार व 09 लोग सितारगंज से राधास्वामी सतसंग यात्री वेस कैम्प मे पहुचे जिन्हे उनके गनतव्य तक पहुचा दिया गया है। उन्होने बताया राधास्वामी सतसंग से आज 05 लोगों को बस द्वारा हरिद्वार को भेजा गया। उन्होने बताया जनपद उधमसिंह नगर में आज आये विभिन्न वाहनो से 129 प्रवासियो को विभिन्न वाहनो द्वारा उनके गनतव्य को भेजा गया। उन्होने बताया इसके साथ ही राधास्वामी सतसंग रूद्रपुर से 12 लोगो को हल्द्वानी व 05 लोगो को हरिद्वार भेजा गया। श्री सैनी ने बताया राधास्वामी सतसंग पहुचने पर यहा पहुच रहे सभी लोगों का मेडिकल टीम की देख-रेख में थर्मल स्केनिंग तथा स्वास्थ परीक्षण किया गया व उनको सोशियल डिस्टेन्स आदि का भी अनुपालन कराया गया। सभी यात्रियो की भोजन, पानी की व्यवस्था की गयी।
– – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur