Close

Under lockdown, the act of bringing the migrant people of Uttarakhand to the state has started

Publish Date : 11/05/2020
IMG_1966v

रूद्रपुर 08 मई,2020- लाॅक डाउन के अन्तर्गत उत्तराखण्ड के प्रवासी लोगों को राज्य में लाने की कवायत शुरू हो गई है। इसी क्रम मंे कल देर रात उत्तराखण्ड परिवहन निगम की पांच बसो में गुणगांव (हरियाणा) से सोशियल डिस्टेन्स का ध्यान रखते हुये 135 लोगों को राधा स्वामी सतसंग (ब्यास) रूद्रपुर लाया गया। राधा स्वामी सतसंग पहुंचने पर स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ परीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल ने बताया है कि स्वास्थ परीक्षण के दौरान प्रवासियों को भोजन दिया गया। उन्होने कहा वाहर से आने वाले सभी प्रवासियों का स्वास्थ परीक्षण किया जायेगा स्वास्थ परीक्षण के आधार पर आयसोलेशन वार्ड, क्वारंटाइन फैसेलिटी या होम क्वारंटाइन में रखा जायेगा जैसी इनकी स्थिति होगी। उन्होने कहा कल पहंचे हुये प्रवासियों को राशन कीट भी दिया गया ताकि होम क्वारंटाइन के दौरान इन्हे खाने-पीने की परेशानी न हो। स्वास्थ परीक्षण के उपरान्त उन्हे काशीपुर, खटीमा व जनपद के विभिन्न क्षेत्रो तक बसो में उनके गनतव्य तक पहंचाया गया। उन्होने कहा कि प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री की मंशा है कि प्रदेश में कोई भी परेशान न रहे।
राधास्वामी संतसंग पहुचने पर प्रवासियो ने प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभार जताया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा शिव अरोरा, प्रशिक्षु आईएएस विशाल मिश्रा, एआरटीओ संदीप सैनी सहित स्वास्थ विभाग की टीम व पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
– – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur