Close

In the district, all efforts are being made to prevent the infection of Corona virus

Publish Date : 16/04/2020

रूद्रपुर 15 अपे्रल- जनपद मे कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के प्रयास को रोकने के लिए यथासम्भव समस्त प्रयास किये जा रहे है। जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया जनपद की जसपुर तहसील से लगी उत्तर प्रदेश की सीमावर्ती तहसील अफजलगढ जनपद बिजनौर के गांव मनियावाला मे कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के सैम्पल टैस्ट पाजीटिव आये है। उन्होने बताया इस गांव मनियावाला से सीमा पर लगे तहसील जसपुर के सात गांवों मे मानवीय आवागमन और एस दूसरे से सम्पर्क मे आने की पूर्ण सम्भावना है जिस कारण से जनपद के उक्त गांवो मे संक्रमण फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। इस सम्बन्ध मे उन्होने उप जिलाधिकारी जसपुर को उत्तर प्रदेश के गांव मनियावाला से लगे जनपद के सात गांवो क्रमशः अंगदपुर, धर्मपुर, आसपुर, रायपुर, पूरनपुर, गूलरभोजी तथा किशनपुर को अग्रिम आदेशों तक होम क्वारनटाइन किये जाने के निर्देश दिये है। उन्होेने बताया उक्त अवधि मे सभी लोग अपने घरो मे ही रहेंगे तथा गांवो के बाहर से किसी व्यक्ति का इन गांवो मे प्रवेश भी प्रतिबन्धित रहेगा। उन्होने बताया इन गांवो मे आवश्यक वस्तुओ की डोर-टू-डोर आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी, आकस्मिक सेवायें निर्वाध रूप से संचालित होती रहेंगी, नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि खाद्यान्न, सब्जियो तथा अन्य दैनिक उपभोग की पर्याप्त मात्रा मे आपूर्ति होती रहेगी। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को उपरोक्त गांवो के लिए पृथक-पृथक टीमें गठित कर तथा घर-घर जाकर सभी लोगो की स्क्रीनिंग तथा सैम्पल लेने की कार्यवाही त्वरित रूप से सम्पादित करने के निर्देश दिये है।

– – – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar