Close

Door-to-Door Ration Delivery by Anganwadi workers in Lock Down

Publish Date : 07/04/2020
IMG-20200406-WA01v

रूद्रपुर 06 अपै्रल,2020- कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुये लाॅक डाउन अवधी में आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा टेकहोम राशन से लाभान्वित होने वाली महिलाओं को घर-घर जाकर पुष्टाहार दिया जा रहा है। जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी आंगनबाडी कार्यकत्रिओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत हर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं व छोटे बच्चों के लिये पोष्टिक आहार दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने आंगनबाडी कार्यकत्रिओ से कहा है कि वे समाजिक दूरी बनाते हेतु बार-बार अपने हाथों को सेनेटाईज करे। उन्होने कहा इस संक्रमण से बचने के लिये समाजिक दूरी बनाये जाने व बार-बार हाथ धोने आदि की जानकारी भी लोगों तक पहुंचाई जाय। आज जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह की देख-रेख में टैगोर नगर (शक्तिफार्म) में टेक होम राशन बाटा गया।
– – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar