Close

District Planning Committee general election-2020 date of polling and counting has been postponed

Publish Date : 21/03/2020

रूद्रपुर 21 मार्च 2020- जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला योजना समिति डा0 नीरज खैरवाल ने बताया कोरोना वायरस की रोकथाम के संबन्ध  में जारी एडवाइजरी के परिपेक्ष्य में उत्तराखण्ड राज्य के जनपद उधमसिंह नगर में जिला योजना समिति के सामान्य निर्वाचन-2020 हेतु निर्धारित दिनांक- 24.03.2020 को मतदान एवं मतगणना की तिथि अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दी गई है।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur