As a result of the Corona virus being declared an international pandemic, the District Magistrate Dr. Neeraj Kharwal, using the authority of the relevant authorities, had ordered that such programs and events should be banned in the district in which a large number of people are gathering
रूद्रपुर 18 मार्च,2020- विश्व स्वास्थ संगठन द्वारा कोरोना वायरस को अन्तराष्ट्रीय महामारी घोषित कर दिये जाने के फलस्वरूप जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा सुसंगत प्राविधानो के अधिकारो का प्रयोग करते हुये आदेश परित किये थे कि जनपद में ऐसे कार्यक्रमो एवं आयोजनो को प्रतिबन्धित किया जाय जिसमे अत्यधिक संख्या में जनमानस का आवागमन हो। इसको देखते हुये उप जिलाधिकारी बाजपुर एपी बाजपेयी द्वारा महावारूणी गंगा स्नान मेले के आयोजन हेतु मतुआ सेवा समिति दिनेशपुर तहसील गदरपुर के अनुरोध पत्र के आधार पर जारी अनुमति तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गयी है। इस सम्बन्ध में संचालक श्री श्री हरिचाॅद मतुआ सेवा समिति द्वारा भी 21 मार्च,2020 से 23 मार्च,2020 तक जो तीन दिवसीय मतुआ महामेला महा भण्डारा का आयोजन किया जा रहा था। देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी के रोक थाम हेतु आयोजन समिति द्वारा मेला एवं भण्डारा निरस्त कर दिया है।
– – –
2- राज्य सरकार द्वारा COVID-19 को महामारी घोषित किया है। उक्त जानकारी देते हुये प्रभारी अधिकारी कलक्टेªट एनएस नबियाल ने बताया जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा दिये गये निर्देशो के बाद जिला आपदा प्रबन्धन कक्ष जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र को कन्ट्रोल रूप बनाया गया है जो 24 x 7 की तर्ज पर कार्य करेगा। उन्होने बताया जानकारी देने के लिये डायरक्ट डायरिंग 1077, 05944-1077, 05944-250250, 05944-250719 ई-मेल- ddmausn@gmail.com पर की जा सकती है। उन्होने बताया उपरोक्त केन्द्र पर प्राप्त सूचनाओ का आदान-प्रदान किया जायेगा साथ ही नियंत्रण कक्ष में प्राप्त सूचनाओं को तत्काल 05944-246590, डा0 संतोष कुमार पाण्डे संक्रमण रोग विशेषज्ञ मोबाईल न0-9127093313 व डा0 गौरव अग्रवाल फिजिशिएन मोबाईल न0-9068751444 को पे्रषित किया जायेगा। उन्होने बताया सामन्य जनसमुदाय,समस्त विभागीय अधिकारी, समस्त आपदा प्रबन्धन आई0आर0एस0 प्रणाली के समस्त अधिकारी, व्यापारिक/औद्योगिक प्रतिष्ठान आदि स्वैछिक एवं सामाजिक संगठन उक्त नम्बरों पर कोरोना सम्बन्धी सूचनाओ का आदान प्रदान कर सकते है।
– – –
Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890