Close

Meeting to try to get the district on the tourism map and promote tourism

Publish Date : 06/02/2020

रूद्रपुर 06 फरवरी- जनपद को पर्यटन के मानचित्र पर लाने का प्रयास व पर्यटन को बढावा दिये जाने को लेकर जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल एवं प्रशासन की टीम के सार्थक प्रयासो से जनपद मे छिपी प्रतिभाओ को निखारने व उन्हे एक अच्छा मंच देने की तैयारियो को लेकर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित हुई। उन्होने बताया है कि 08 फरवरी से 20 फरवरी, 2020 तक जनपद उधमसिंह नगर के गांधी मैदान मे यूएस कार्निवाल 2020 का आगाज होगा जिसमे उत्तराखण्ड की संस्कृतियो की झलक, कव्वाली, भोजपुरी गीत, गजल, गुजराती, राजस्थानी, हिमांचली, बंगाली कार्यक्रमो का समावेश होगा। इसके अलावा मुशायरा एवं कवि सम्मेलन, युवाओ के लिए फ्यूजन बैंड आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके लिए बौर हरिपुरा लेक मे विभिन्न प्रकार की जल क्रीडाएं भी आयोजित की जायेंगी। उन्होने कहा मेले मे भारत के विभिन्न प्रदेशो से हस्तशिल्प उत्पाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विशिष्ठ व्यंजन व मनोरंजन का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया सुभारम्भ के अवसर पर जसवीर सिंह जस्सी, अमित सागर, किशन महिपाल जैसे प्रसिद्ध कलाकारो द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। उन्होने अधिक से अधिक जनता से मेले में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur