Close

District level forest management committee meeting chaired by DM Neeraj Khairwal

Publish Date : 04/02/2020
vIMG_7604

रूद्रपुर 04 फरवरी- जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वनाग्नि प्रबन्धन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को वनाग्नि की रोकथाम व बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये जिलाधिकारी ने कहा अगामी गर्मी के सीजन को देखते हुए वनाग्नि को रोकने के लिए अभी से कारगर कदम उठायें ताकि वन सम्पदा को आग से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। उन्होने वन विभाग, अग्निशमन, शिक्षा एवं उपजिलाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में वनाग्नि के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि प्रत्येक वनाग्नि संभावित क्षेत्रों में चैकीदार व ग्राम प्रेहरी रखे ताकि उस क्षेत्र के लोगों को वनाग्नि से होने वाले नुकसान की जानकारी दी जा सके। उन्होने कहा कि ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी वन क्षेत्रोें की मैपिंग की जाय। उन्होने वन विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि क्रू स्टेशनों की स्थापना समय पर कर ली जाय उन्होने कहा विद्यालयों में भी आग से होने वाले नुकसानों की जानकारी छात्र-छत्राओं को दी जाय वनाग्नि से होने वाले नुकसानों की जानकारी देने के लिए जनजागरूकता अभियान चलायें जाए।
बैठक में डी0एफ0ओ0 नितेश मणि त्रिपाठी, कलेक्ट्रेट प्रभारी एन0एस0 नवियाल, उपजिलाधिकारी विवेक प्रकाश, गौरव कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी मातादीन गौतम, अग्निशमन अधिकारी रामधारी यादव के साथ ही सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur