Meeting regarding celebrating 10th National Voters Day on 25 January 2020

रूद्रपुर 17 जनवरी- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2020 को समारहोपूर्वक मनाये जाने के सम्बन्ध मे प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान की अध्यक्षता मे एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे बैठक आयोजित की गई। उन्होने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी, 2020 को 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह को भव्य रूप मे मनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस शसक्त लोकतंत्र हेतु निर्वाचन साक्षरता थीम पर मनाया जायेगा। उन्होने कहा 11 बजे सभी विभागो मे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जायेगा जिसमे सभी जनपद स्तरीय एवं शासकीय/अर्द्धशासकीय अधिकारी/कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे साथ ही स्पोर्टस स्टेडियम मे जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जायेगी। उन्होने कहा इस अवसर पर सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र मे छूटे हुए दिव्यांगजनो, प्रवासी भारतीयो के नाम मतदाता सूची मे दर्ज कराये जाने के दृष्टिगत मतदेय स्थलो पर उपस्थित रहेंगे। उन्होने कहा कि स्काउट, सामाजिक स्वयं सेवी सस्थाओ, नेहरू युवा केन्द्रो की सहभागिता एवं जनपद स्तर पर मतदाता साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत चुनाव, पाठशाला, निबंध, स्लोगन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सडक सुरक्षा आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होने शिक्षा विभाग के अधिकारियो को जागरूकता के लिए नुक्कड नाटक के माध्यम से स्कूली बच्चो के माध्यम से मतदाता को जागरूक करने को कहा। उन्होने कहा कि विशेष रूप से वन गूर्जरो, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछडे क्षेत्रो मे विशेष जागरूकता अभियान चलाये। उन्होने कहा जनपद के समस्त मतदेय स्थलो पर 18 वर्ष के युवा मतदाताओ एवं 100 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाताओ को बैच लगाकर सम्मानित भी किया जायेगा।
बैठक में एसएलओ एनएस नबियाल, नरेश दुर्गापाल, एसडीएम मुक्ता मिश्र, विवेक प्रकाश, जिला की्रडा अधिकारी रशिका सिद््दीकी, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रंजीत सेठ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।
– – – –