A board review meeting of the district plan (all sectors) will be proposed
Publish Date : 14/01/2020
रूद्रपुर 14 जनवरी- मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया आयुक्त महोदय, कुमांऊ मण्डल/सचिव, मा0 मुख्यमंत्री जी, उत्तराखण्ड द्वारा माह जनवरी के द्वितीय पक्ष में जिला योजना (समस्त सैक्टर) की मण्डलीय समीक्षा बैठक प्रस्तावित की जायेगी, जिसमें दिनांक 15 जनवरी 2020 तक अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय की अद्यतन प्रगति रिर्पोट दिनांक 16 जनवरी 2020 को अपरान्ह् 01ः00 बजे तक ई-मेल आई0डी0- us.dsto@gmail.com पर हार्ड एवं साॅफ्ट काॅपी में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
– – – –