Close

District Legal Services Authority

Publish Date : 13/01/2020

रूद्रपुर 13 जनवरी- सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के आदेशानुसार जिला न्यायालय रूद्रपुर में एवं वाह्य स्थित दीवानी न्यायालय काशीपुर, खटीमा, बाजपुर, सितारगंज तथा जसपुर में दिनांक 08 फरवरी 2020 (द्वितीय शनिवार ) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें न्यायालयों मे विचाराधीन वादों के अलावा प्री-लीटिगेशन (चैक बाउन्स, बैंक रिकवरी, श्रम मामलों, बिजली एवं पानी के बिलों के शमनीय मामलों एवं अन्य पारिवारिक, दीवानी व फौजदारी के शमनीय मामलों जो अभी न्यायालय में योजित नहीं हुये हैं) के मामलों को निस्तारित किया जायेगा।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur