On January 08, 2020 (Wednesday) at 4:00 pm, the camp was organized in the Government Primary School, Danpur, under the government’s doorstep program
Publish Date : 07/01/2020
रूद्रपुर 07 जनवरी- उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र ने बताया दिनांक 08 जनवरी 2020 (बुधवार) को अपराहन 04ः00 बजे सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अन्र्तगत राजकीय प्राथमिक विद्यालय दानपुर में कैम्प का आयोजन किया गया है। इस कैम्प में प्राप्त होने वाले सभी बिन्दुओं पर समीक्षा रिर्पोट तैयार की जायेगी उन्होने संबन्धित विभागाध्यक्षों से कहा है कि वे कल आयोजित होने वाले कैम्प में स्वंय अथवा अपने समक्ष स्तर के प्रतिनिधि को नामित करते हुए कैम्प में प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित करें।
– – – –