District Magistrate Dr. Neeraj Khairwal inspected the works of National Highway Authority today

रूद्रपुर 07 जनवरी- जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा आज राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अन्र्तगत एन0एच087 में जिला चिकित्सालय से सोनी होटल तक किये जाने वाले कार्यो के संबन्ध में निरीक्षण किया। उन्होने एन0एच0ए0आई0 के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा जिला चिकित्सालय से बनने वाले फ्लाई ओवर के दोनो ओर 200-200 मीटर पेच में सर्विस लेन का निर्माण कार्य 3 दिन के अन्दर प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा ताकि फ्लाई ओवर बनते समय यातायात सुचारू रूप से व्यवस्थित रहे। उन्होने कहा सर्विस लाईन में आने वाले पेड़ो का शीघ्र पातन किया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा एन0एच0ए0आई0 के अधिकारियों को सर्विस लाईन बनाने में जो समस्या आ रही है समस्याओं के समाधान हेतु अपर जिला अधिकारी उत्तम सिंह चैहान से समन्वय बनाते हुए समस्याओं का निस्तारण कराया जाए।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी उत्तम सिंह चैहान, एस0एल0ओ0 नरेश दुर्गापाल, अक्षत विष्णोइ, परियोजना निदेशक एन0एच0ए0आई0 व सदभाव के अधिकारी उपस्थित थे।
– – – –
Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890