District Magistrate Dr. Neeraj Khairwal congratulated and greeted for the new year
Publish Date : 31/12/2019

रूद्रपुर 31 दिसम्बर- जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने जनपदवासिंयो को नूतन वर्ष की बधाई व शुभकामनाएं दी है। अपने बधाई संदेश मे उन्होने कहा आने वाला साल 2020 जनपद के सभी लोगो के लिए सुख-समृद्धि व खुशियां लेकर आये। उन्होने समस्त अधिकारियों से कहा हम सभी मिलजुलकर, टीम भावना के साथ कार्य करते हुए जनपद को विकास की दिशा मे अग्रणी बना सके। उन्होने अधिकारियो व कर्मचारियो से अपेक्षा की कि वे नववर्ष मे निष्ठा व ईमानदारी से अपने कर्तव्यो का निर्वहन करते हुए समाज के अन्तिम व्यक्ति को मुख्य धारा से जोडने का प्रयास करे।
– – – –
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com