Public Hearing Day 30 December 2019

रूद्रपुर 30 दिसम्बर 2019- जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से हो, इसके लिए आज जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये फरियादियों द्वारा 35 समस्याएं दर्ज करायी गयी। जिसमे कुछ समस्याओ का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर किया गया तथा अन्य शिकायतो के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा आज जो समस्याएं निस्तारित करने हेतु दी गयी है, उनका निस्तारण शीघ्र करे व समस्याओ के निस्तारण के बाद सम्बन्धित शिकायतकर्ता को दूरभाष पर भी जानकारी दे। उन्होने कहा इस कार्य में कोई हीला हवाली बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने कहा कि अधिकारी क्षेत्र में जाकर आम जन की समस्याए सुने व समस्याओ के निराकरण के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओ का भी प्रचार-प्रसार करे ताकि पात्र व्यक्तियो को योजनाओं का लाभ मिल सकें। जनसुनवाई के साथ-साथ अन्य स्तरो से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर भी प्रभावशाली कार्यवाही करते हुये उसका निस्तारण करें। जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागाध्यक्षो को निर्देश दिये गये कि वे सीएम हैल्पलाईन पर आ रही शिकायतो को स्वयं देखे व समय से शिकायतकर्ता को शिकायत का निस्तारण कर अवगत कराये। उन्होने सभी विभागाध्यक्ष को स्वयं इन कार्यो की मानिटरिंगं करने के निर्देश दिये।
जन सुनवाई दिवस में फरियादियों द्वारा आवास, विद्युत मीटर खराब होने, किसान सम्मान योजना के तहत जारी धनराशि उपलब्ध कराये जाने, चकबन्दी भूमि हक दिलाये जाने, अपात्र व्यक्तियों की बी.पी.एल. सूची में नाम की जांच कराये जाने, राशन कार्ड बदलवाने एवं आॅन लाईन लिये जाने आदि से सम्बन्धित समस्याएं दर्ज करायी गयी।
श्रीमती ममता देवी रूद्रपुर ने विद्युत मीटर खराब होने की शिकायत, मंजीत सिंह लालपुर ने किसान सम्मान योजना के तहत जारी धनराशि उपलब्ध कराये जाने, नूरहसन ग्राम-हरलालपुर बाजपुर ने चकबन्दी अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किये जाने, श्रीमती सन्धया रूद्रपुर ने विकास भवन रूद्रपुर में किसी भी पद पर नियुक्ति दिलाने, श्रीमती सरस्वती देवी रूद्रपुर ने भूमि का हक दिलाये जाने, सुमित कुमार रूद्रपुर ने अपात्र व्यक्तियों की बी.पी.एल. सूची में नाम की जांच कराये जाने, संदीप सिंह गदरपुर ने मार्ग निर्माण के सम्बन्ध में, पार्वती देवी ने आवास दिलाये जाने, सर्वेश ने राशन कार्ड बदलवाने एवं आॅन लाईन लिये जाने के सम्बन्ध में,
जनसुनवाई दिवस में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह, ए.सीएमओ उदय सिंह, एसपी प्रमोद कुमार, एसएलओ नरेश दुर्गापाल, एन.एस. नवियाल, जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
– – – –