Close

Chief Development Officer Mayur Dixit reviewed the district plan, state plan, centrally aided plan and twenty point program

Publish Date : 23/12/2019
IMG_6658v

रूद्रपुर 23 दिसम्बर- मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना, राज्य योजना, केन्द्र सहायतित योजना व बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होने अधिकारियों कों निर्देश देते हुए कहा वित्तीय वर्ष 2019-20 की समाप्ति को केवल 03 माह का समय बचा हुआ है। सभी अधिकारी सत् प्रतिशत विकास कार्य करते हुए मार्च तक अवमुक्त धनराशि को खर्च करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा अभी भी जो कार्य स्वीकृत हो गये है यदि उनकी निविदा आमन्त्रित नही की गयी है तो शीघ्र निविदा आमन्त्रित कर कार्यो को प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें उन्होने कहा जो विभागाध्यक्ष जिला योजन, राज्य योजना व केन्द्र सहायतित योजनओं की धनराशि समय से खर्च नही करेंगें उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जायेगी उन्होने बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा संबन्धित विभाग बीस सूत्रीय कार्यक्रमों में जनपद को ए श्रेणी दिलाने के लिए अभी से कार्य करें ताकि मार्च तक सभी मदों में ए श्रेणी हासिल हो सके।
बैठक में जिला उद्यान अधिकारी डी0सी0 तिवारी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी यशवन्त सिंह सहित लोक निर्माण, जल निगम, जल संस्थान, समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

– – – –
2- 24 दिसम्बर 2019 को ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में दोपर 2ः00 बजे से औद्यौगिक रासयनिक दुर्घटनाओं के प्रबन्धन हेतु माॅक अभ्यास कराये जाने हेतु बी.बी.गणनायक आई.आर.एस. विशेषज्ञ माॅक अभ्यास की तैयारियों के साथ-साथ जनपद स्तर पर गठित आई.आर.एस. टीम एवं ओद्यौगिक आस्थानों के अधिकारियों से औद्यौगिक दुर्घटनाओं/रासायनिक दुर्घटनाओं के प्रोटोकाॅल पर चर्चा की जायेगी।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur