Energy conservation week is being celebrated in the district under the direction of the Department of Education, courtesy of the Department of Ureda.

रूद्रपुर 10 दिसम्बर- जनपद मे उरेडा विभाग के सौजन्य से शिक्षा विभाग के निर्देशन मे उर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड मे अक्षय उर्जा रैली, निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इसी क्रम मे आज खण्ड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन मे विकास खण्ड रूद्रपुर के गुरूनानक बालिका इन्टर कालेज मे अक्षय उर्जा संरक्षण रैली निकाली गई व निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जनता इन्टर कालेज, गुरूनानक रा0इ0का0, आर्य कन्या इन्टर कालेज, जीजीआईसी फाजलपुर महरौला, आदित्य नाथ झां इन्टर कालेज, जीजीआईसी पंतनगर आदि विद्यालयांे ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम मे वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा रमेश पाण्डेय द्वारा समस्त प्रतिभागियों को उर्जा संरक्षण के सम्बन्ध मे जानकारी प्रदान करते हुए एलईडी बल्बो का वितरण किया गया। कार्यक्रम मे समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षक उपस्थित थे।
– – – –