Close

Under the twenty point program, the members were administered the oath of secrecy and also informed about the works

Publish Date : 05/12/2019
IMG_6152v

रूद्रपुर 04 दिसम्बर-बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत चयनित सदस्यो को मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा आज विकास भवन सभागार मे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई व बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत होने वाले कार्यो की भी जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम के सदस्यो अमित नारंग, राम प्रसाद मण्डल, ठाकुर विश्वास, श्रीमती अंजू गुड्डी, हरीश भट्ट, सर्वजीत सिंह, हरजीत सिंह, किशन गोयल, राजीव त्यागी, कृष्णा कन्याल आदि को माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होने सम्बन्धित विभागो के अधिकारियो को बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं टास्क फोर्स के अन्तर्गत होने वाले कार्यो की सूची व जानकारी व्हाट्स एप के माध्यम से नवनिर्वाचित सदस्यो  को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा जनपद मे बीस सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति के लिए वे सदस्यो से समन्वय स्थापित कर बीस सूत्रीय कार्यक्रम के लक्ष्य प्राप्त करे ताकि जनपद बीस सूत्रीय कार्यक्रम मे अग्रणी बन सके।
इस अवसर पर सीएमओ डा0 शैलजा भट्ट, पीडी हिमांशु जोशी, डीडीओ अजय सिंह, पेयजल के बीएन चैधरी, जिला बचत अधिकारी पल्लवी बिष्ट, जीएम उद्योग सीएस वोहरा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – – –
2-ब्यूरो आॅफ एनर्जी एफिशिएन्सी, भारत सरकार के सौजन्य से जनपद मे उरेडा द्वारा किसानो को उर्जा संरक्षण के सम्बन्ध मे जागरूक करने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा आरसी पाण्डेय ने बताया यह कार्यशाला दिनांक-05 दिसम्बर, 2019 कृषि विज्ञान केन्द्र काशीपुर मे अपराह्न 10 बजे से 02 बजे तक आयोजित की जायेगी। उन्होने बताया कार्यक्रम में मुख्य कृषि अधिकारी केवीके काशीपुर एवं पंतनगर के वैज्ञानिको के द्वारा किसानो को उर्जा संरक्षण, सोलर पम्प सेट, फार्म मशीनरी, मृदा परीक्षण एवं सामान्य कृषि आदि विषयों पर जानकारी प्रदान की जायेगी।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur