Close

The application process has been started on the D.B.T. portal

Publish Date : 15/11/2019

रूद्रपुर 15 नवम्बर 2019- मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सेना ने बताया जनपद में कृषि यंत्रो पर अनुदान हेतु माह अगस्त 2019 से डी.बी.टी. पोर्टल ीजजचेरूध्ध्ंहतपउंबीपदमतलण्दपबण्पद पर आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है। उन्होने बताया एकल कृषि यंत्र एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर हेतु आवेदन कृषकों द्वारा किये जाने है। जनपद के विकासखण्ड रूद्रपुर के न्याय पंचायत बण्डिया एवं नारायणपुर, विकासखण्ड गदरपुर की आनन्दखेड़ा न्याय पंचायत तथा विकासखण्ड बाजपुर की सरकडी न्याय पंचायत हेतुु कस्टम हायरिंग सेन्टर के प्रस्ताव प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किये जाने है। उन्होने बताया कस्टम हायरिंग सेन्टर हेतु इच्छुक कृषक समूहो/एफ.पी.ओ/ग्रामीण उद्यमी/ग्रामसेवा सहकारी समिति/ स्वयं सहायता समूह के द्वारा भारत सरकार के डी.बी.टी. पोटल पर सोसायटीज/एस.एच.जी/एफ.पी.ओ. रजिस्ट्रेशन के द्वारा अपने प्रस्ताव आन लाईन स्वीकार किये जा रहे है। उन्होने बताया प्रस्ताव आॅन लाईन सबमिट करने के उपरान्त एक प्रति सम्बन्धित विकसखण्ड/इकाई में जमा करे। उन्होने बताया महिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/लघु और सीमान्त कृषको के चयन में वरियता प्रदान की जायेगी।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur