The third Khel Mahakumbh is being organized in all the districts of the state from November 25, 2019

रूद्रपुर 14 नवम्बर- प्रदेश मे छिपी हुई खेल प्रतियोगिताओ को आगे बढाने के लिए प्रदेश के सभी जनपदो मे 25 नवम्बर, 2019 से तीसरे खेल महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है। विडियो कांफ्रेस मे यह बात प्रदेश के शिक्षा, खेल मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कही। उन्होने सभी जिलाधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा खेल महाकुम्भ के सफल आयोेजन हेतु अभी से प्रयास किये जाए ताकि खेल महाकुम्भ मे अधिक से अधिक प्रतिभागियो द्वारा प्रतिभाग किया जाए। उन्होने कहा विगत वर्ष खेल महाकुम्भ मे 02 लाख 07 हजार बच्चो ने प्रतिभाग किया था जिससे खेल के लिए प्रदेश मे माहौल बना है। उन्होने कहा खेल महाकुम्भ मे जो भी छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे उन्हे अवश्य रूप से प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जाए। उन्होने कहा स्वच्छ भारत मिशन को ध्यान मे रखते हुए जिन स्थानो पर खेल प्रतियोगिताए कराई जा रही है वहां पर्याप्त मात्रा मे अस्थाई शौचालय भी बनाये जाए। उन्होने कहा खेल महाकुम्भ के आयोजन हेतु जनपद स्तर पर बैठके आयोजित की जाए ताकि यह कार्यक्रम पहले से भी ज्यादा आकर्षित हो सके। श्री पाण्डेय ने बताया इस खेल महाकुम्भ मे 100 मीटर की बालक व बालिका दौड को प्रमुखता से रखा गया है। राज्य स्तर पर 100 मीटर की दौड मे प्रथम आने वाले बालक व बालिका को चैपहिया वाहन व 09 छात्र व छात्राओ को स्कूटी प्रदान की जायेगी।
सचिव खेल बीके संत ने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा खिलाडियो को लाने व ले जाने हेतु ब्लाक व जिला स्तर पर बसो की पर्याप्त व्यवस्था पहले से कर ली जाए साथ ही पेयजल, सफाई की व्यवस्था करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी से पर्याप्त मात्रा मे दवाओ व डाक्टर की व्यवस्था भी करा ली जाए। उन्होने कहा खेल आयोजित होने वाले स्थानो पर मोबाईल टायलेट की भी व्यवस्था करे। निदेशक खेल प्रताप सिंह शाह ने बताया खेल महाकुम्भ हेतु अंडर-12, अंडर-14, अंडर-17, अंडर-21 आयु वर्ग के अतिरिक्त महिला वर्ग व दिव्यांगजन हेतु 21-25 आयु वर्ग भी सम्मिलत किया गया है।
विडियो कांफ्रेस मे अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, एमएनए बंशीधर तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, खण्ड शिक्षा अधिकारी मातादीन गौतम, एसीएमओ उदय शंकर, जिला क्रीडा अधिकारी रशिका सिद्धकी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – – –