SIS The recruitment of security personnel and supervisors will be organized in all the development blocks of the district from November 14 to 23 through India Ltd. Dehradun
Publish Date : 11/11/2019
रूद्रपुर 11 नवम्बर- एस.आई.एस. इंडिया लि0 देहरादून के द्वारा सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर की भर्ती 14 नवम्बर से 23 नवम्बर तक जनपद के सभी विकास खण्डों में आयोजित की जायेगी। 14 नवम्बर को विकास खण्ड बाजपुर, 15 नवम्बर को गदरपुर, 16 नवम्बर को जसपुर, 18 नवम्बर को काशीपुर, 19 नवम्बर को खटीमा, 20 नवम्बर को रूद्रपुर, 21 नवम्बर को सितारगंज, 22 नवम्बर को सेवायोजन कार्यालय रूद्रपुर व 23 को नगर सेवायोजन कार्यालय काशीपुर में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा दी गयी। उन्होने कहा कि 10 पास/फेल अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है जिनकी आयु 20 वर्ष से 37 वर्ष होगी। उन्होने कहा है कि अभ्यर्थी को समस्त अभिलेखो के साथ जिसमें फोट,आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।
– – –