Review meeting of Nirbhaya Cell under the aegis of Women Empowerment and Child Development Department

रूद्रपुर 24 सितम्बर- महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में निर्भया प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक कलक्टेªट सभागार में लेते हुए जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने कहा महिलाओ तथा बालिकाओं को किसी भी प्रकार के शोषण से बचाना तथा उनको उनके अधिकारो की जानकारियां प्रदान करना निर्भया प्रकोष्ठ का मुख्य उद्देश्य है। उन्होने निर्देश देते हुए कहा पीडित महिलाओ को निःशुल्क परामर्श, चिकित्सा सहायता, विधिक जानकारियां सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपलब्ध करायेंगे। उन्होने कहा परिवारो को टूटने से बचाने के लिए समय-समय पर उनकी काउन्सलिंग कराई जाए। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे समस्त बाल परियोजना अधिकारियोे के साथ समन्वय कर वर्तमान मे योजना के तहत बेसलाईन सर्वे का प्रारूप तैयार करे। उन्होने कहा जिला स्तरीय व ग्राम स्तरीय कमेटियो के साथ समय-समय पर बैठके आयोजित की जाए। उन्होने कहा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिलाओ व किशोरियो को आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण देने हेतु कैम्पो का आयोजन करे। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि महिलाओ व किशोरियो को जागरूक करने के उद्देश्य से पोस्टर, फ्लेक्सी व पत्र पत्रिकाओ के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा निर्भया प्रकोष्ठ पीडित महिला का केस पंजीकृत कर पीडिता की काउन्सलिंग, मेडिकल सहायता, पुलिस सहायता के साथ-साथ न्यायालय मे मदद करना व केस का समय-समय पर फालोअप कराना है। उन्होेने बताया निर्भया प्रकोष्ठ द्वारा परामर्श सुविधा, विधिक सुविधा, चिकित्सा सुविधा, 1090 राष्ट्रीय महिला हैल्पलाईन, 181 महिला हेल्पलाईन, 1098 चाईल्ड हेल्पलाईन व 108 एम्बूलेंस सेवा प्रदान की जाती है।
बैठक मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शैलजा भट्ट, मुख्य नगर आयुक्त जयभारत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह,एसीएमओ अविनाश खन्ना सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – – –
Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890