Close

Scheduled Caste, Scheduled Tribe and other backward class scholarship scheme operated by Social Welfare Department

Publish Date : 18/09/2019
IMG_4063v

रूद्रपुर 18 सितम्बर,2019- समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं अन्य विछडा वर्ग छात्रवृृत्ति योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु पूर्व दशम एवं दशमोत्तर कक्षाओं के नवीन छात्रवृृत्ति आवेदन पत्रों को लेकर राष्ट्रीय छात्रवृृत्ति पोर्टल की एक दिवसीय कार्यशाला में समस्त राजकीय, राजकीय सहायता प्राप्त एवं निजी क्षेत्र/वित्तविहीन शैक्षिक संस्थानो के तकनीकी, व्यवसायिक, मैनेजमैन्ट,उच्च शैक्षिक संस्थानों के छात्रवृृत्ति प्रभारी अधिकारी,समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी,उप खण्ड शिक्षा अधिकारी,समन्वयक एवं प्रधानाचार्यो एवं संस्थानो के कार्यरत दक्ष कर्मिकों को विकास भवन सभागार में आईटी सैल समाज कल्याण देहरादून के तकनीकी विशेषज्ञों बलवीर सिंह व ज्ञानेन्द्र शर्मा ने राष्ट्रीय छात्रवृृत्ति पोर्टल में आ रही समस्या/कठिनाइयों के निस्तारण की विस्तृृत जानकारी दी। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय छात्रवृृत्ति पोर्टल आवेदन आॅन लाइन हेतु 15 सितम्बर 2019 से 15 अक्टूबर 2019 तक खोला गया है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को छात्रो के आवेदनो का पंजीकृृत करते समय अभिलेखो की जांच सही तरह से करने के उपरांत ही पोर्टल पर अपलोड करने को कहा। उन्होने कहा कि भारत सरकार द्वारा दिये गये नियमो के तहत ही आवेदन प्राप्त किये जायेगें।
कार्यशाला में जिला समाज कल्याण अधिकारी नवीन भारतीय सहित राजकीय, राजकीय सहायता प्राप्त एवं निजी क्षेत्र/वित्तविहीन शैक्षिक संस्थानो के तकनीकी, व्यवसायिक, मैनेजमैन्ट,उच्च शैक्षिक संस्थानों के छात्रवृृत्ति प्रभारी अधिकारी,समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी,उप खण्ड शिक्षा अधिकारी,समन्वयक एवं प्रधानाचार्यो एवं संस्थानो के कार्यरत दक्ष कर्मिकों के साथ अन्य उपस्थित थे
– – –

Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890