Close

Under the chairmanship of Chief Development Officer Mayur Dixit, the works being done under MNREGA in the Vikas Bhavan auditorium were reviewed

Publish Date : 13/09/2019
IMG_4007v

रूद्रपुर 13 सितम्बर- मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार मे मनरेगा के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई। मनरेगा के कार्यो की धीमी गति पर रोष व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा मनरेगा के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यो में जो अधिकारी रूची नही लेंगें उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा मनरेगा के अन्र्तगत जो भी कार्य किये जा रहे है, उनकी जीयो टैंगिग अवश्य कराई जाए ताकि किये जा रहे कार्यो की जानकारी भारत सरकार को हो सके। उन्होने कहा मनरेगा के अन्तर्गत जो विभाग डफटेलिंग कर कार्य कर रहे है, सम्बन्धित अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर उन कार्यो मे तेजी लाए ताकि योजनाओ का लाभ आमजन को समय पर मिल सके। उन्होने कहा मनरेगा के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की गति बढाने के लिए ब्लाक स्तर पर भी समय-समय पर बैठक आयोजित की जाए। उन्होने कहा मनरेगा के जो भी कार्य किये जा रहें है या पूर्ण हो गये है उनके फोटोग्राफ उपलब्ध कराये जाये मनरेगा से बन रहे आंगनबाड़ी केन्द्रों की समीक्षा करते हुए श्री दीक्षित ने कहा जहां जमीन का विवाद है वहां सम्बन्धित उपजिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर विवाद को सुलझाते हुए आंगनबाडी केन्द्रो के निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाए। उन्होने कहा जो आंगनबाडी केन्द्रो का निर्माण हो चुका है, उन्हे शीघ्र जिला कार्यक्रम अधिकारी को हस्तानान्तरित करे। उन्होने कहा जहां-जहां भी नालियो का निर्माण किया जा रहा है, पानी के बहाव को देखते हुए नाली निर्माण सडक से नीचे करे। उन्होने सभी खण्ड विकास अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा महिला समूहो के लिए ग्रोथ सेंटर स्थापित करे। उन्होने मुख्य उद्यान अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद मे विभिन्न स्थानो मे फल पट्टियां विकसित करने हेतु मनरेगा के अन्तर्गत कार्याे को प्रस्तावित करे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पशुपालन, कृषि, मतस्य, लघु सिचाई आदि विभागो की भी समीक्षा की गई।
बैठक मे पीडी हिमांशु जोशी, डीडीओ अजय सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, रविन्द्र धामी, जिला उद्यान अधिकारी डीसी तिवारी सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे।
– – – –

Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890