Close

A review meeting of Paddy-Purchase will be held on 16 September 2019 at 3:00 PM in APJ Abdul Kalam Auditorium Collectorate

Publish Date : 13/09/2019

रूद्रपुर 13 सितम्बर- जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्या ने बताया सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलें विभाग उत्तराखण्ड देहरादून की अध्यक्षता में दिनांक-16 सितम्बर 2019 को दोपहर 3ः00 बजे ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट में धान-खरीद की समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्त सूचनाओं के साथ बैठक में प्रतिभाग करने को कहा है।

– – – –
2- जिला समाज कल्याण अधिकारी नवीन भारतीय ने बताया समस्त अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग जाति के छात्र छात्राओं को वित्तीय वर्ष 2019-20 में विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना के अन्र्तगत पूर्वदशम एवं दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययतरत् उत्तराखण्ड राज्य के मूल निवासी पात्र छात्र छात्राओं के आॅन लाइन छात्रवृत्ति हेतु आवेदन किए जाने के लिए ‘‘राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल नई दिल्ली‘‘ के द्वारा दिनांक-03 सितम्बर 2019 से दिनांक-30 सितम्बर 2019 तक खोला जा रहा है। उन्होने सम्बन्धित पात्र छात्र-छात्राओं को उक्त निर्धारित तिथि तक अपने-अपने स्तर से आवेदन करने को कहा है।

– – – –

Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890