Close

Election verification program is to be done from September 01, 2019 to September 30, 2019 under brief revision of the assembly election

Publish Date : 30/08/2019
IMG_20190716_160922v

रूद्रपुर 29 अगस्त,2019- विधानसभा निर्वाचन नामावलियों का 01 जनवारी,2020 की अर्हता तिथि के आधार पर संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत निर्वाचक सत्यापन कार्यक्रम 01 सितम्बर,2019 से 30 सितम्बर,2019 तक किया जाना है। कार्यक्रम को सफलता पूर्वक निष्पादन हेतु जिलाधिकरी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में नामित सभी नोडल अधिकारियों,सभी उप जिलाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया । जबकि जनपद के समस्त तहसीलदारो को वीडियो कांफ्रेन्सिगं के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा इस अवधि में सभी मतदाताओं का सत्यापन कराया जाय साथ ही 01 जनवरी,2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले परिवार के हर सदस्य का विवरण भी एकत्र किया जाय। उन्होने कहा जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में त्रुटिहिन दर्ज हुये है उन्हे भी ठीक किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा निर्वाचक सत्यापन कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त विद्यालय व कालेजो में चित्रकला,निबन्ध,मेंहदी,रंगोली आदि का आयोजन किया जाय। इसके अलावाल इएलसी के माध्यम से प्रचार-प्रसार व मानव श्रृृखला रैली,विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताये, नुक्कड,सांस्कृृतिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाये। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियो,तहसीलदार व शिक्षा अधिकारियो को निर्देश दिये कि इन कार्यक्रमो के लिय समन्वय स्थापित करते हुये समस्त शिक्षण संस्थाओं में इवीपी कार्यक्रम आयोजित कराते हुये उसकी रिर्पोट,वीडियो ग्राफ व फोटोग्राफ जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायेगें। जिलाधिकारी ने कहा विभिन्न विद्यालयो में अध्यनरत छात्र-छात्राए जो 01 जनवरी,2020 को 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु पूर्ण कर लेते हो उनके नाम मतदाता सूची पंजिकृृत करने हेतु प्रारूप-6 निवार्य रूप से भरवाये जाय। उन्होने कहा मतदाता सूची के सत्यापन कराने हेतु व नये मतदाता को मतदाता सूची में जोडने के लिये सभी बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य करेगें। उन्होने कहा साथ ही बीएलओ जिल घरो में जायेगीं वहा का फोटोग्राफ भी उपलब्ध करायेगें। उन्होने कहा प्रत्येक विद्यालय क्रार्यक्रम के तहत चुनाव पाठशाला के माध्यम से गतिविधियो का  संचालन करेगें। उन्होने कहा कैम्पस अम्बेसडरका इदायित्व होगा  िकवे अपने शिक्षण संस्था/कैम्पस के अन्तर्गत निवासरत परिवारो व उसके आस-पास शिक्षक एवं अभिपे्ररक के रूप में कार्य करेगें तथा निर्धारित प्रारूपों को भरने में उनकी सहायता करेगें। उन्होने कहा अपने-अपने  कैम्पस में सभी छात्र-छात्राओं के मोबाईल में वोटर हैल्प लाईन एप डाउनलोड एप संचालन का प्रशिक्षण देंगे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल,उत्तम सिंह चैहान,उप जिलाधिकारी एपी बाजपेयी,निर्मला बिष्ट,मुक्ता मिश्र,महाप्रबन्धक चंचल सिंह बोहरा,जिला अल्प संख्यक अधिकारी यशवंत सिंह,मुख्य शिक्षा अधिकारी एके सिंह,जिला शिक्षा अधिकारी रवि मेहता, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीबी बुधलाकोटि आदि उपस्थित थे।
– – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur