Close

District animal cruelty prevention committee meeting

Publish Date : 21/08/2019
IMG_3440v

रूद्रपुर 21 अगस्त,2019- जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में जनपदीय पशु क्रुरता निवारण समिति की बैठक आज कलक्टेªट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 जीएस धामी ने बताया कि पशु शरणालय के लिये जनपद में खटीमा,किच्छा व बाजपुर में भूमि चयनित की गयी है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित एसडीएम को पशु शरणालय हेतु चयनित भूमि की ट्रंासफर प्रक्रिया को एक सप्ताह के अन्तर्गत पूरी करते हुये रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा पशु शरणालय हेतु चयनित भूमि को वन क्षेत्र से लगा होना चाहिये ताकि पशुओं को वन क्षेत्र से पोष्टिक चारा आसानी से मिल सकें। उन्होने कहा कि चयनित भूमि में पानी की प्रर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिये। उन्होने कहा कि पशु शरणालय साफ व सुन्दर होने चाहिये ताकि पशुओं में किसी प्रकार की बीमारी न हो। बैठक में स्लाटर हाउस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित एसडीएम  को अपने अपने क्षेत्र में आवादी से दूर स्लाटर हाउस के लिये भूमि शीघ्र चयनित करने के निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को वर्तमान में संचालित पशु शरणालय का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जो पशु शरणालय मानको के अनुरूप संचालित नही हो रहे है उनकी भी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि कोई भी लावारिस पशु सडको पर नही दिखना चाहिये। उन्होने नगर निगम को अरवन क्षेत्रों में स्लाटर हाउस हेतु भूमि चयनित करने के निर्देश दिये। उन्होने जिला पंचायत द्वारा संचालित काजी हाउसो पर अवैध कब्जा पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि पशुओं पर किसी प्रकार की क्रुरता न हो इसके लिये समय समय पर औचक निरीक्षण भी किया जाय।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह,उप जिलाधिकारी विवेक प्रकाश,निर्मला बिष्ट,सुन्दर सिंह,एपी बाजपेयी,मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह,सीएमओ डा0 शैलजा भट््ट,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तेज सिंह,अपर चिकित्साधिकारी पूजा नयाल,सहित गौ सदन के संचालक व सम्बन्धित तहसीलो/विकास खण्डो के पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित थे।
– – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur