Close

Meeting of P.C.P.N.D.T dated on 29th July 2019 at 05:00 PM at the Collectorate Auditorium

Publish Date : 27/07/2019

रूद्रपुर 26 जुलाई- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 शैलजा भट्ट ने बताया जिला सलाहकार समिति पी0सी0पी0एन0डी0टी0 की बैठक दिनांक- 29 जुलाई 2019 को सांय-05ः00 बजे कलैक्ट्रेट सभागार रूद्रपुर में जिलाधिकारी डाॅ0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को उक्त बैठक में नियत समय पर प्रतिभाग करने को कहा है।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur