Building fraud prevention of cases related to illegal purchase
बाजपुर, 09 जुलाई- जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने जनपद के कार्यालयाध्यक्षो व विभागाध्यक्षो को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद मे भूमि तथा भवन की धोखाधडी से अवैध खरीद फरोक्त से सम्बन्धित प्रकरणो पर अंकुश लगाने के लिए समस्त विभाग/नगर निगम/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत आदि अपनी भूमि के प्रति सजग रहे। उन्होने कहा सभी सम्बन्धित अधिकारी अपनी विभागीय भूमि पर साईनेज लगाये तथा भूमि की पैमाईश कराना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा सभी अधिकारी भूमि का समस्त ब्यौरा रजिस्ट्रार कार्यालय मे पूर्व से उपलब्ध कराये जिससे रजिस्ट्रार कार्यालय को किसी भूमि की रजिस्ट्री करने से पूर्व यह ज्ञात हो कि वह सरकारी भूमि को अवैध खरीद फरोक्त करने वाले के पक्ष मे पंजीकृत तो नही कर रहे है। उन्होने निर्देश दिये कि इसकी अनुपालन आख्या जिलाधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत करे।
– – – –
Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890