Close

The dates for submission of examination application forms for the Students have been determined

Publish Date : 08/07/2019

रूद्रपुर 08 जुलाई- मुख्य शिक्षा अधिकारी ए0के0 सिंह ने जनपद के समस्त प्राधानाचार्य/प्राधानाचार्या, हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट कालेज को अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की वर्ष 2020 की हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट की संस्थागत तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थीयों के परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने की तिथियां निर्धारित कर दी गई है। उन्होने बताया हाईस्कूल संस्थागत 31 जुलाई 2019 हाईस्कूल व्यक्तिगत 14 अगस्त 2019, इन्टरमीडिएट संस्थागत 31 जुलाई 2019 इन्टरमीडिएट व्यक्तिगत 14 अगस्त 2019 को निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन पत्र अग्रसारित कराने की अन्तिम तिथि, हाईस्कूल 24 अगस्त 2019 तथा इन्टरमीडिएट 24 अगस्त 2019 को विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन पत्र अग्रसारित कराने की अन्तिम तिथि, हाईस्कूल संस्थागत 14 अगस्त 2019 हाईस्कूल व्यक्तिगत 28 अगस्त 2019 इन्टरमीडिएट संस्थागत 14 अगस्त 2019 इन्टरमीडिएट व्यक्तिगत 28 अगस्त 2019 को खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में आवेदन पत्र व अन्य पत्रजात जमा करने की अन्तिम तिथि, हाईस्कूल संस्थागत 17 अगस्त 2019 हाईस्कूल व्यक्तिगत 30 अगस्त 2019 इन्टरमीडिएट संस्थागत 17 अगस्त 2019 इन्टरमीडिएट व्यक्तिगत 30 अगस्त 2019 को खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में आवेदन पत्र व अन्य पत्रजात जमा करने की अन्तिम तिथि निर्धारित की गई है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया विद्यालय कोड़ मे कोई परिर्वतन नही किया गया है तथा हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट के आवेदन पत्र सफेद कपड़ेे में शील बन्द कर हाईस्कूल पैकेट के बाहर काली स्याही व इन्टरमीडिएट के पैकेट में लाल स्याही से विवरण अंकित किये जाने है।

– – – –

Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890