Public Hearing Day

रूद्रपुर 01 जुलाई- जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से हो, इसके लिए जनपद मुख्यालय में प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये फरियादियों द्वारा 80 से अधिक समस्याएं एवं शिकायतें दर्ज करायी गयी। जिसमे कुछ समस्याओ व शिकायतों का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर किया गया तथा अन्य शिकायतो के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अधिकारी समस्याओं व शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुये शीघ्र निस्तारण करे।
जन सुनवाई दिवस में फरियादियों द्वारा भूमि पट््टा,नाला निर्माण,आर्थिक सहायता से सम्बन्धित, भूमि विवाद को सुलझाने,अवैध निर्माण रोकने, बीपीएल राशन कार्ड,पेयजल आदि से सम्बन्धित समस्याएं दर्ज करायी गयी।
जनसुनवाई में प्रभासी मण्डल पत्नी स्व0 प्रमोथो मण्डल मार्गस्थ शिविर ट्रांजिट कैम्प रूद्रपुर ने व्यवसायिक परिवार को पुनर्वासित करने के सम्बन्ध में, अधीर कुमार मण्डल पुत्र स्व0 श्री साहुदेव मण्डल एवं विवेक नन्द प्रसाद पुत्र सुरेन्द्र नाथ विश्वास नि0-29/ए0 टांजिट कैम्प रूद्रपुर ने भूमिधरी के सम्बन्ध में, बलजिन्दर सिंह पुत्र श्री निर्मल सिंह गुरूनानक सर्विस स्टेशन खटीमा रोड तह0 सितारगंज ने वर्ष 1-4-2012 से लीज पट्टा नवीनीकरण को लम्बित रखने के सम्बन्ध में, सुभाष प्रसाद मौर्य खेडा रूद्रपुर तह0 रूद्रपुर ने पोंलीथीन, प्रदूषण, जीव हत्या बंद किये जाने के सम्बन्ध में, माया देवी पत्नी श्री दामोदर नि0 ग्राम-सरपुड़ा थाना खटीमा तह0 खटीमा ने प्रार्थी की कृषि भूमि, खड़ी गेहूँ की फसल की सुरक्षा कराये जाने के सम्बन्ध में, भोपाल दत्त जोशी एवं समस्त ग्रामवासी नि0 दिनेशपुर वार्ड नं0-2 मोतीपुर तह0 गदरपुर ने सड़क एवं नाले का निर्माण किये जाने के सम्बन्ध मे, सकूर पुत्र श्री छिद्दा एवं समस्त ग्रामवासी नगर पंचायत, केलाखेड़ा तह0 बाजपुर ने दुकान में चल रहे सट्टे के कारोबार को बन्द करवाने के सम्बन्ध में, ्रगंगा देवी नि0 गांधी कालोनी तह0 रूद्रपुर ने आर्थिक सहायता दिलवाने के सम्बन्ध में, कमलेश नि0 रविन्द्र नगर, वार्ड-37 तह0 रूद्रपुर ने बी0पी0एल0 राशन कार्ड बनवाये जाने के सम्बन्ध में, प्रमोद मिश्रा पुत्र स्व0 रामभरोसे पूर्व रात्रि चैकीदार/अनुसेवक जिला पंचायत कार्यालय तह0 रूद्रपुर ने जिला पंचायत कार्यालय में 2003 से अनुसेवक के पद पर कार्यरत होने के बावजूद 1/10/2018 को नौकरी से निकाले जाने के सम्बन्ध में, विजेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 इतवारी लाल नि0 शिवनगर रूद्रपुर तह0 रूद्रपुर ने बी0पी0एल0 सूची मे नाम दर्ज कर राशन कार्ड बनाये जाने के सम्बन्ध में, ुुॅफूल सिंह सागर पुत्र श्री प्रीतम सिंह नि0 अम्बेडकर पार्क वार्ड नं0-2 तह0 गदरपुर ने ग्रामसभा लखनऊ तह0 गदरपुर के 15 वर्षो के तथा वर्तमान प्रधान पद पर कार्यरत विकास कार्य की तत्काल जाॅच कराकर कानूनी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में, शैलेन्द्र शर्मा पुत्र श्री ओमप्रकाश शर्मा पूर्व प्रधान नि0 वार्ड नं0-5 आदर्शनगर तह0 गदरपुर ने सड़क एवं नाले का निर्माण किये जाने के सम्बन्ध में, कुलवन्त सिंह पुत्र स्व0 खड़ग सिंह नि0 ग्राम चण्डीपुर पो0 दिनेशपुर तह0 रूद्रपुर ने पारिवारिक जमीन बटवारे में जान-माल की सुरक्षा किये जाने के सम्बन्ध में, नीरज सिंह एवं समस्त छात्र/छात्राएॅ बी0एड, सरदार भगत सिंह राजकीय स्नाकोत्तर महा विद्यालय रूद्रपुर तह0 रूद्रपुर ने छात्रवृत्ति के सम्बन्ध में
जनसुनवाई दिवस में उपजिलाधिकारी उत्तम ंिसंह चैहान,मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शैलजा भट्ट,एसएलओ नरेश चन्द्र दुर्गापाल, जिलापूर्ति अधिकारी श्यामा आर्या सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थि थे।
Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890