Allotment of shops with the Lottery Process

रूद्रपुर 29 जून- जिलाधिकारी डाॅ0 नीरज खैरवाल के निर्देशों के क्रम में आज अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान की अध्यक्षता में ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में जनपद की 07 देशी व 07 विदेशी मदिरा की दुकानों के लिए आए आवेदन पत्रों पर लाॅटरी प्रक्रिया से दुकानों का आवंटन किया गया।
विदेशी मदिरा की दुकान आन्नदपुर का आवंटन रवि प्रकाश, किच्छा न0-1 निकट बस अडडा- विनोद कुमार मदान, मुण्डेली चैराहा- त्रिभुवन कुमार सकलानी, पहेनिया चैराहा- जसविन्दर सिंह, शक्तिफार्म- इन्द्र सिंह, काशीपुर न0-1 निकट एम0पी0 चैक- नवीन चन्द्र तिवारी व दिनेशपुर-संदीप बत्रा के नाम आवंटित हुई। इसी प्रकार देशी मदिरा की दुकान केलामोड़ मंजीत सिंह, रूद्रपुर न0-1 सिडकुल ढाल- उषारानी, हरियावाला-लक्ष्मीदेवी, रामनगर रोड निकट टूरिस्ट होटल- विनोद कुमार, जसपुर खुर्द- शिवेन्द्र कुमार वर्मा, रजवाड़- महावीर सिंह, व आन्नदपुर की दुकान आशा देवी के नाम आंवटित हुई आज लाॅटरी प्रक्रिया द्वारा आवंटित मदिरा दुकानों से 21,20,56,966रू0 का राजस्व प्राप्त होगा। लाॅटरी प्राक्रिया में एस0एल0ओ0 एन0एस0 नवियाल जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार शाह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – – –
Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890