Take a meeting of the zonal and sector magistrates and give necessary directions
Publish Date : 09/04/2019

रूद्रपुर 07 अप्रेल- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक ली व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा सभी जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशो के अनुसार कार्य करते हुए आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करे। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट अपने एआरओ के साथ समन्वय बनाकर पारदर्शिता के साथ कार्य करे साथ ही आपस मे सूचनाओ के आदान-प्रदान हेतु व्हाट्सएप ग्रुप बनाये। उन्होने कहा यदि कही पर कोई समस्या आती है, उसे शीघ्र बताये ताकि समस्या का समाधान समय पर किया जा सके। उन्होने कहा सभी मतदान केन्द्रो मे भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओ को सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होने कहा 11 अप्रेल को सभी मतदान केन्द्रो मे प्रातः 07 बजे से मतदान का कार्य प्रारम्भ किया जाना है। सभी पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी व अन्य कार्मिक अपने मतदान केन्द्रो पर प्रातः 05 बजे से मतदान से पूर्व किये जाने वाले कार्यो को करना प्रारम्भ कर दे। उन्होने कहा मतदान से पूर्व सभी मतदान केन्द्रो मे ईवीएम मे माॅक पोल किया जाना आवश्यक है। उन्होने कहा माॅक पोल से सम्बन्धित कार्य की विडियोग्राफी अवश्य कराये। उन्होने कहा मतदान केन्द्र के 200 मीटर परिधि मे कोई भी प्रचार समग्री लगाना प्रतिबन्धित है। उन्होने कहा 200 मीटर परिधि को पहले से चिन्हित कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा प्रत्येक बूथ मे बीएलओ हैल्प डैस्क बनाया जाए ताकि मतदाता को मतदान आदि की जानकारी उपलब्ध कराई जा सके। जिलाधिकारी ने कहा सभी मतदान केन्द्रो मे फस्र्ट एड बाॅक्स उपलब्ध कराये गये जिसमे आवश्यक दवाईयां रखी गई है साथ ही बाॅक्स के अन्दर सलाह देने वाले चिकित्सको के मोबाईल नम्बर भी उपलब्ध है यदि कोई कार्मिक का स्वास्थ खराब होता है वह चिकित्सको से परामर्श कर दवा का सेवन कर सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन के महत्वपूर्ण कार्य को देखते हुए वे अपना मोबाईल 24 घंटे खोले रखे ताकि आवश्यकता पडने पर उनसे सम्पर्क किया जा सके।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी कार्मिक मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, नोडल अधिकारी व्यय भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल, नोडल अधिकारी ईवीएम रूची रयाल, नरेश दुर्गापाल व जनपद के सभी जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थें
– – – –
Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890