Loksabha General Election-2019
Publish Date : 25/03/2019
रूद्रपुर 25 मार्च- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के नामांकन के अंतिम दिन आज कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत, भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट द्वारा 04-04 सैटो मे नामांकन पत्र दाखिल किये गये इसके साथ ही बहुजन मुक्ति पार्टी से ज्योति प्रकाश टम्टा, राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी से असलम शाही, रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इंडिया (ए) के प्रमोद कुमार व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे सुकुमार विश्वास द्वारा नामंाकन पत्र भरा गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया आज 06 प्रत्याशियो द्वारा नामांकन पत्र भरे गये जबकि इससे पूर्व 04 प्रत्याशियो द्वारा 04-नैनीताल उधमसिह नगर से नामांकन पत्र भरे गये थे इस तरह कुल 10 लोगो द्वारा नामांकन पत्र भरे गये है।
– – – –
Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890