Close

Candidates who contest the elections from March 18 to March 25 in the district can nominate

Publish Date : 17/03/2019

रूद्रपुर 16 मार्च- लोक सभा निर्वाचन के मध्यनजर जनपद में 18 मार्च से 25 मार्च तक चुनाव लडने वाले प्रत्याशी अपना नामांकन करा सकते है। उक्त जानकारी देते देते हुये जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया 20 व 21 मार्च को होली का सार्वजनिक अवकाश व 24 मार्च को रविवार का अवकाश है। उन्होने बताया 23 मार्च को चैथा शनिवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहता है। जिलाधिकारी ने बताया नामांकन प्रक्रिया जिलाधिकारी न्यायालय में सम्पन्न होगी। उन्होने बताया नामांकन के लिये प्रत्याशी विकास भवन गेट से कलक्टेªट स्थित नामांकन कक्ष में प्रवेश करेगें। नामांकन कक्ष में प्रत्याशी सहित केवल पांच लोग ही प्रवेश कर सकते है। नामांकन के लिये गेट से अन्दर आने के लिये प्रत्याशी को केवल तीन गाडियों की ही अनुमति दी जायेगी। उन्होने बताया नामांकन पत्रों की जांच में एक प्रत्याशी के केवल चार लोगों को ही प्रवेश दिया जायेगा।
– – –


Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890