Close

Information about the professional and scope of interview and experience etc. of Veer Chandra Singh Garhwali Self Employment Scheme and Deen Dayal Home Stay Scheme

Publish Date : 13/05/2022

रूद्रपुर 12 मई,2022- अपर जिलाधिकारी डॉ.ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना व दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार सम्पन्न हुआ।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी पीके गौतम ने साक्षात्कार समिति के सम्मुख वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में 13 आवेदन व दीन दयाल उपाध्याय होमस्टे योजना में 02 आवेदन प्रस्तुत किये। जिसमें से वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना में 11 तथा होमस्टे के लिए 01 आवेदन समिति द्वारा स्वीकृत किये गए। समिति ने आवेदकों से वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना व दीन दयाल होम स्टे योजना के साक्षात्कार के दौरान वाहन, व्यावसायिक व कार्यक्षेत्र और अनुभव आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी ली।
अपर जिलाधिकारी डॉ.मिश्र ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समिति द्वारा स्वीकृत आवेदन पत्र सम्बन्धित बैंकों को तत्काल प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने एएलडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि आवेदकों को बैंकर्स द्वारा समयबद्धता से ऋण मुहैया कराया जाये। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि ऋण स्वीकृत करने में आनाकानी करने वाले बैंकर्स के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने स्वरोजगार इच्छुक लोगों को योजना के तहत अधिक से अधिक व्यक्तियों को स्वरोजगार मुहैया करने हेतु महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र तथा जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देशित किया, साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता को स्वरोजगार सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी दें, जिससे वह भी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।
साक्षात्कार समिति में जिला विकास अधिकारी डॉ.महेश कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी पीके गौतम, एआरटीओ पूजा नयाल, महाप्रबन्धक उद्योग चंचल बोहरा, एएलडीएम पंकज रावत शामिल थे।
————————————————
अहमद नदीम, अपर जिला सूचना अधिकारी, मो0- 7055007023


Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com, diousnagar2016@gmail.com,