बंद करे

13 दिन तक आयोजित किये गये में यूएस कार्निवाल 2020 व राष्ट्रीय सरस मेले का आज समापन हो गया है

प्रकाशित तिथि : 22/02/2020

रुद्रपुर 20 जनवरी- 13 दिन तक आयोजित किये गये में यूएस कार्निवाल 2020 व राष्ट्रीय सरस मेले का आज समापन हो गया है। यूएस कार्निवाल व राष्ट्रीय सरस मेला गांधी पार्क मे 08 फरवरी से जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया था। कार्निवाल में जहा लोगो ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो, कवि सम्मेलन, स्टार नाइटो का आनंद लिया वही जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल के प्रयासो से नृत्य, गायन, योगा, पेन्टिगं आदि में जनपद की छिपी हुई प्रतिभाओ को अपनी प्रस्तुति देने के लिये मंच उपलब्ध कराया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद के 1567 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्निवाल के अन्तर्गत हरिपुरा बौर जलाशय में वाॅटर स्पोर्टस, गांधी पार्क में कैरियर काउन्सलिंग आदि कार्यक्रम कराये गये। राष्ट्रीय सरस मेले से हैण्डी क्राफ्ट, हस्त सिल्प, जैविक खाद्य पदार्थो आदि की बिक्री की गयी। सरस मेले में उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के स्टालो के साथ-साथ अन्य प्रदेशो के भी स्टाल लगाये गये थे।
समापन अवसर पर जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने कहा इस तरह के कार्यक्रमो से जहा मनोरंजन होता है वही लोगो को सीखने की उत्सुकता बढती है। उन्होने कहा सरस मेले से जहा लोगो को मन चाहे उत्पाद खरीदने को मिले वही स्वंय सहायता समूहो की महिलाओ को अपने उत्पादो की प्रसिद्धि के साथ बाजार मिला। समापन अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रसस्ती पत्र व पुरस्कार वितरण किये गये। गायन प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम शुभम खुराना,सीनियर वर्ग में सरफराज,नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम जूनियर वर्ग में रतिका बत्ता,सीनियर वर्ग में वृन्दा वशिष्ठ, पेन्टिंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में ब्यूटी, सीनियर वर्ग में हर्ष सागर, योगा में जूनियर वर्ग में प्रथम कोमल चैधरी, सीनियर वर्ग में दिव्या शर्मा, एकल नाट्य प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में प्रथम डेनेस्टी एमजी एकेडमी स्कूल खटीमा, सीनियर वर्ग में जेसीज पब्लिक स्कूल रूद्रपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किये।
आज मुख्य मंच पर वालिवुड गायक अभिजीत सावंत द्वारा- मुहब्बते लुटाउंगा… ओ बेवी कितने नम्बर…., छोड के सारी लाज तु नाची आज कि घुंघरू टुट गये…तु जा मिला मै हो गया काबिल…,एक कुडी जिदान मुहब्बत गुम है…, ओ मेरे दिल के चैन…, मेरे समनो की रानी कब आयेगी तू….,आदि अपने गीतो से समा बाधी गयी।
इस अवसर पर जिला जज नरेन्द्र दत्त,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिन्दरजीत सिंह,मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित,अपर जगदीश चन्द्र काण्डपाल,उत्तम सिंह चैहान,ओसी एनएस नबियाल,नरेश चन्द्र दुर्गापाल,संयुक्त मजिस्टेªट विशाल मिश्रा,एसडीएम मुक्ता मिश्र,विवेक प्रकाश,पीडी हिमांशु जोशी,डीडीओ अजय सिंह आदि उपस्थित थे।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन – 05944-250890, ईमेल – diousnagar2013@gmail.com