बंद करे

स्वरोजगार कैम्प का आयोजन किया गया

प्रकाशित तिथि : 03/09/2021
gv

रूद्रपुर 02 सितम्बर,2021- मुख्य विकास अधिकारी आषीश भटगांई केे निर्देशों के क्रम में विकासखण्ड कार्यालय रूद्रपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण/शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना कार्यक्रम (च्डम्ळच्), मुख्यमंत्री स्वरेजगार योजना (डैल्), प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुद्रा लोन योजना, वीर चन्द्र सिंह गढवाली योजना के अन्तर्गत स्वरोजगार स्थापना सहित विभिन्न विभागीय स्वरोजगार योजनाओं के आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदकों, सम्बन्धित विभागों तथा बैंको का संयुक्त रूप से संलग्न कार्यक्रमानुसार स्वरोजगार कैम्प का आयोजन किया गया। स्वरोजगार कैम्प लगाने का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराना है। कैम्प में जिला उद्योग केन्द्र के 09 आवेदन प्राप्त हुये जिन्हे स्वीकृत करते हुये आवष्यक औपचारिकतायें पूर्ण की जा रही है।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी डाॅ0 महेष कुमार, पीडी हिमांषु जोषी, खण्ड विकास अधिकारी रूद्रपुर, महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र चंचल सिंह बोहरा, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, मुख्य उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी उपस्थित थे।
———————————————

संजय कुमार छिम्वाल जिला सूचना अधिकारी/सहायक निदेशक मत्स्य मो0-9760641111
के0एल0 टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007023

फ़ोन- 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com