बंद करे

सोर्स सेग्रीगेशन पखवाडा

प्रकाशित तिथि : 21/08/2019
IMG_3446v

रूद्रपुर 21 अगस्त,2019- शासन द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में प्रदेश के समस्त नगर निगम,नगर पालिका व नगर पंचायतो में स्वच्छता के लिये लोगो को जागरूक करने के उद््देश्य से 01 सितम्बर,2019 से 14 सितम्बर,2019 तक ’’सोर्स सेग्रीगेशन पखवाडा’’ मनाया जाना है। पखवाडे के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा आज कलक्टेªट सभागार में जनपद के सभी उप जिलाधिकारियो व अधिशासी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा इस पखवाडे में सभी नगर निकाय आवश्यकता के अनुसार स्वच्छता के निर्धारित उद््देश्य व लक्ष्यो के प्राप्ति हेतु अभिनव पहल की कार्यावाही करेगें। जिलाधिकारी ने कहा नगर निकायो के प्रत्येक वार्ड में एक टीम का गठन किया जाय जिसमे विद्यार्थियो,अध्यापको,समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओ के अधिकारियो /कर्मचारियो,सभासदो,महिला स्वंय सहायता समूहो,पुलिस आदि को सम्लित किया जाय। उन्होने कहा गठित टीम द्वारा वार्ड स्तर पर प्रत्येक आवास/व्यवसायीक प्रतिष्ठान  से कूडे का श्रोत पर पृृथकी करण सुनिश्चित किये जाने हेतु व्यापक जन जागरूकता किया जाय। उन्होने कहा जन जागरूकता हेतु नुक्कड नाटक,स्वच्छता चैपाल,विद्यालयो के माध्यम से प्रभात फेरिया आयोजित की जाय। उन्होने कहा 01 सितम्बर से 07 सितम्बर तक गिले कूडे को कम्पोस्टिगं हेतु परिवारो व प्रतिष्ठानो को प्रेरित किया जाय इस कार्य में कृृषि व उद्यान विभाग के अधिकारियो की भी मदद ली जाय। उन्होने कहा 07 सितम्बर से 14 सितम्बर तक वार्ड स्तर पर जो टीमे गठित की गयी है वहा स्वच्छता चैपाल का आयोजन किया जाय। उन्होने कहा प्रतिबन्धित पालिथिन का इस्तमाल करने वालो के विरूद्ध चालान की कार्यवाही अमल में लाई जाय। निकाय के प्रत्येक वार्ड में स्थित पार्को में कम्पोस्ट इकाईयों की स्थापना कर सुखी पत्तियो से खाद तैयार करने की गतिविधि संचालित की जाय। उन्होने कहा डोर टू डोर कूडा एकत्रित करने हेतु गिला एवं सूखा कूडा को पृृथक से एकत्र करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होने कहा स्वच्छता एप के डाउनलोड हेतु जन जागरूकता एवं आई.ई.सी. गतिविधिया संचालित की जाय जिससे स्वच्छता कार्यक्रम को बढावा मिल सकें। आधार सिलिंग पूर्ण होने के उपरान्त शौचालय का निर्माण नही किये जाने पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियो को निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि 30 अगस्त तक हर हाल में शतप्रतिशत कार्य पूर्ण होने चाहिये। उन्होने कहा कि कार्य पूर्ण न होने पर सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित,अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान,जगदीश चन्द्र काण्डपाल,ओसी नरेश चन्द्र दुर्गापाल,एसएलओ एनएस नबियाल,उप जिलाधिकारी एपी बाजपेयी,निर्मला बिष्ट,सुन्दर सिंह,विवेक प्रकाश सहित सम्बन्धित ईओ उपस्थित थे।
– – –

अपर जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह निगर।

फ़ोन-05944-250890