बंद करे

संकल्प-नशामुक्ति देवभूमि अभियान का शुभारम्भ

प्रकाशित तिथि : 31/08/2019
IMG_3706v

रूद्रपुर 31 अगस्त- उत्तराखण्ड राज्य मे नशा पीडितो के लिए विधिक सेवाएं उनके उन्मूलन तथा नशे के आदि लोगो के लिए पुनर्वास हेतु मा0 मुख्य न्यायमूर्ति उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा 28 सितम्बर को देहरादून मे एक अभियान (संकल्प-नशामुक्ति देवभूमि) का शुभारम्भ किया जाना है इसी क्रम मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान मे विकास भवन सभागार मे एक सेमिनार का आयोजन नशे के खिलाफ किया गया। कार्यशाला मे पैरा विधिक कार्यकर्ताओ एवं पैनल अधिवक्ताओ को जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सदस्य उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण मा0 डा0 ज्ञानेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा सत्य पर पहुंचना ही न्याय है। उन्होने कहा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व न्याययिक सेवाओ के माध्यम से नशामुक्त करने हेतु अभियान चलाया जायेगा ताकि नशे को समाज से मुक्त किया जा सके। उन्होने कहा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से जो कैम्प लगाये जाते है वे मन से लगाये जाए ताकि लोगो को कानूनी जानकारी मिल सके। उन्होने कहा घरेलू हिंसा को रोकने व नशामुक्ति हेतु हर व्यक्ति अपने ही घर से मुहिम छेडे। उन्होने कहा इस अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए ग्राम प्रधानो का सहयोग भी ले साथ ही सार्वजनिक स्थानो, कालेजो, महाविद्यालयो मे नशे से होने वाले दुष्परिणामो की जानकारी देते हुए लोगो को जागरूक करे। उन्होने कहा समाज मे बेटा व बेटी को समान अधिकार उपलब्ध कराये जाए। उन्होने कहा विद्यालयो मे एण्टीड्रग्स क्लब बनाकर समय-समय पर अभिभावको की बैठक आयोजित की जाए साथ ही जिस परिवार मे जो व्यक्ति नशे की गिरफ्त मे उसे बचाने के लिए अभिभावको की भी काउन्सलिंग की जाए। उन्होने कहा नशामुक्ति के खिलाफ सेवा भाव से कार्य करे। उन्होने कहा नशामुक्ति हेतु हम सभी को एक होना पडेगा। उन्होने कहा शीघ्र ही पैरा विधिक कार्यकर्ताओ एवं पैनल अधिवक्ताओ को भवाली उजाला संस्थान मे कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा नशामुक्ति हेतु जो स्वयंसेवी संगठन जनपद मे कार्य कर रहे है, उन्हे भी इस अभियान मे जोडा जाए। उन्होने कहा जनपद को नशामुक्त करने हेतु काउन्सलर की भी नियुक्ति की जायेगी, उन्हे समय-समय पर विडियो कांफ्रेस के माध्यम से जानकारी दी जायेगी। उन्होने कहा समाज मे बढती आपराधिक घटनाओ को रोकने के लिए पास्को एक्ट की भी जानकारी दी जाए। उन्होने कहा अनाधिकृत चेष्टा न करे, शांतिपूर्वक रहते हुए समाज मे आपका जो स्थान है उसी के अनुसार कार्य करे। कार्यशाला मे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश कुमार श्रीवास्तव द्वारा कार्यशाला मे उपस्थित होने पर सभी लोगो का धन्यवाद दिया गया।
कार्यशाला मे जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, डीडीओ अजय सिंह, उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, रेडक्रास सोसाईटी के विमल कुमार, पैरा विधिक कार्यकर्ता लाल सिंह, बलवन्त सिंह, अन्नू भटनागर, गीता शर्मा, ज्योति उप्रेती, ड्रग इंसपेक्टर राजेश पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।

फ़ोन-05944-250890