बंद करे

लोकसभा चुनाव-2019

प्रकाशित तिथि : 15/04/2019
polling percentage general election-2019
रूद्रपुर  11 अप्रेल- लोकसभा चुनाव के लिए उधमसिंह नगर नैनीताल संसदीय सीट पर मतदान के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। उधमसिंह नगर जिले में 71.63 प्रतिषत मतदान हुआ। मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से पहले ही मतदाता वोट डालने के लिए कतारों में खड़े दिखाई दिए। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया जसपुर विधानसभा मे 72.60 प्रतिशत, काशीपुर विधानसभा मे 65.82 प्रतिशत, बाजपुर विधानसभा मे 72.27 प्रतिशत, गदरपुर विधानसभा मे 75.74 प्रतिशत, रूद्रपुर विधानसभा मे 68.21 प्रतिशत, किच्छा विधानसभा मे 68.69 प्रतिशत, सितारगंज विधानसभा मे 78.59 प्रतिशत, नानकमत्ता विधानसभा मे 73.83 प्रतिशत व खटीमा विधानसभा मे 72.87 प्रतिशत मतदान हुआ इस तरह जनपद मे कुल 71.63 प्रतिशत मतदान हुआ। जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य नोडल अधिकारियो द्वारा कंट्रोल रूम मे बैठकर लगातार वेब-कास्टिग के जरिये माॅनिटरिंग कर बूथो पर नजर रखी गई। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन मे लगे समस्त कर्मिको/राजनैतिक दलों/मीडिया कार्मिको तथा जनता का आभार व्यक्त किया। समाचार लिखे जाने तक बगवाडा मण्डी मे बने स्ट्रांग रूम मे पोलिंग पार्टियो द्वारा ईवीएम जमा करने का कार्य जारी था।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन-05944-250890