बंद करे

राजस्व विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियो की बैठक

प्रकाशित तिथि : 08/05/2019
Meeting of Revenue Dept
रूद्रपुर, 08 मई- मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियो की बैठक ली व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा अधिकारियो से जो सूचनाएं मांगी जाती है उसे समय से उपलब्ध करायी जाए। उन्होेने कहा स्टाफ बैठक मे अधिकारी व कर्मचारी पूरी जानकारी के साथ बैठक मे प्रतिभाग करे। विधिक देयको की वसूली की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा वसूली के कार्यो मे अभी से तेजी लाई जाए ताकि समय से लक्ष्यो की पूर्ति की जा सके। उन्होने कहा इस कार्य के लिए वसूली हेतु सभी अमीनो का लक्ष्य निर्धारित किया जाए। उन्होने राज्य कर विभाग की वसूली को बढाने के लिए प्राप्त आरसी का मिलान सीआरए कक्ष में सम्बन्धित तहसीलदार व राज्य कर के अधिकारियों को संयुक्त रूप से करने के निर्देश दिये ताकि बकायेदारो पर प्रभावी वसूली की कार्यवाही हो सके। दाखिल-खारिज की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा दाखिल-खारिज के कार्यो को समय पर किया जाए। उन्होने कहा पुराने वादो का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा पुराने वादो का निस्तारण करने के लिए सभी उप जिलाधिकारी लगातार अपनी कोर्ट मे बैठे। उन्होने कहा विभिन्न आयोगो से जो भी पत्र आते है, उनका उत्तर समय पर उपलब्ध कराया जाए।
     बैठक में अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, निर्मला बिष्ट, विवेक प्रकाश, एपी बाजपेयी, सुन्दर सिंह तोमर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन – 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com