बंद करे

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि निजी सचिव मा0 मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद के समस्त विकास खण्डों में 10 दिसम्बर को 11 बजे से निम्न ग्राम पंचायतों मे शिविर का अयोजन किया जायेगा

प्रकाशित तिथि : 08/12/2020

रूद्रपुर 08 दिसम्बर,2020- मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि निजी सचिव मा0 मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद के समस्त विकास खण्डों में 10 दिसम्बर को 11 बजे से निम्न ग्राम पंचायतों मे शिविर का अयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि 10 सितम्बर,2020 को विकास खण्ड खटीमा के ग्राम पंचायत उमरूखुर्द के रा.प्रा.विद्यालय में, सितारगंज के ग्राम पंचायत सिसौना के विकास खण्ड सभागार में, रूद्रपुर के ग्राम पंचायत बरा के रा.प्रा.विद्यालय पंचायत घर के सामने, गदरपुर के ग्राम पंचायत आनन्दखेडा के पंचायतघर में, बाजपुर के ग्राम पंचायत टांडा अतीनचन्द्र के प्राथमिक विद्यालय में, काशीपुर के ग्राम पंचायत पैगा के बहुउद्ेशीय भवन में व जसपुर के ग्राम पंचायत सरवरखेडा के प्रा.पाठशाला में 11 बजे से शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि शिविर में विकास खण्ड एवं तहसील स्तर के सक्षम अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा तथा मौके पर ही जनसाधारण की समस्याओं का निस्तारण किया जयेगा, यदि किन्ही समस्याओं के समाधान में अतिरिक्त समय की आवश्यकता प्रतीत होती है तो न्यूनतम अवधि का उल्लेख किया जाय एवं दी गयी अवधि के भीतर निस्तारण सुनिश्चित करते हुये ग्रुप में भी अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाये। उन्होने बताया है कि मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यालय से प्राप्त जन समस्याओं के आवेदन पत्रों को सीएमक्यूआरटी देहरादून के नाम से बनाये जा रहे वाहट्सपग्रुप में शेयर किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने वाट्सप से जुडे अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित प्रकरणों पर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर त्वरित संज्ञान लेते हुये निस्तारण आख्या मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यालय अवलोकनार्थ ग्रुप में ससमय अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया है कि जिला विकास अधिकारी को जनपद स्तरीय क्यूआरटी टीम एवं वाट्सअप का एडमिन/नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होने बताया है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने में आम जनमानस को हो रही परेशानियों का निराकरण किये जाने के उद्देश्य से मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा विशेष सचिव मा0 मुख्यमंत्री डाॅ0 पराग मधुकर धकाते जी की निगरानी में ’’मुख्यमंत्री त्वरित कार्यवाही टीम’’ ¼Quick Response Team½ का गठन किया गया है। उक्त टीम द्वारा श्री अभिलाष सेमवाल के नेतृत्व में जनपद स्तर पर चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उनसे सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण की सूचना मा0 मुख्यमंत्री जी को उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होने सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये है कि शिविर में समय-समय पर निर्गत कोविड-19 के अन्र्तगत पारित दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये सम्बन्धित ग्राम पंचायतों व आस-पास उपरोक्त शिविरों का प्रचार-प्रसार करना भी सुनिश्चित करें। उन्होने आम जनमानस से अपील की है कि उक्त शिविरों में पहुंचकर सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का आवश्यक उठाये।
———————————————–

योगेश मिश्रा उप निदेशक/जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007008
केेएल टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007023
फ़ोन – 05944-250890,ईमेल – diousnagar2013@gmail.com