बंद करे

मीडिया प्रबन्धन एवं मीडिया अनुश्रवण समिति

प्रकाशित तिथि : 19/03/2019
MCMC committee meet
रूद्रपुर 19 मार्च- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार मे मीडिया प्रबन्धन एवं मीडिया अनुश्रवण समिति की अध्यक्षता करते हुए कहा निर्वाचन के दौरान एमसीएमसी का महत्वपूर्ण रोल होता है। उन्होने कहा समिति भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रिंट मीडिया, इलैक्ट्रानिक मीडिया व सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाये रखे। उन्होने कहा प्रत्याशियों द्वारा स्वीकृति के बाद जो भी विज्ञापन प्रकाशित किये जा रहे है उनका खर्च लेखा रजिस्टर मे जुडवाया जाए। उन्होने कहा यह समिति पेड न्यूज पर विशेष ध्यान दे व पेड न्यूज प्रकाशित होने पर आवश्यक कार्यवाही अमल मे लाई जाए। उन्होने जिला सूचना अधिकारी/सचिव एमसीएमसी बी0सी0 तिवारी को निर्देश देते हुए कहा इस सम्बन्ध मे राज्य सूचना आयोग के एमसीएमसी कमेटी से भी समय-समय पर समन्वय स्थापित करे। जिलाधिकारी ने कहा एमसीएमसी को और अधिक सक्रिय करने के लिए अभी 02 अधिकारियो व अन्य कार्मिको की नियुक्ति की जायेगी। उन्होने कहा एमसीएमसी की बैठके मतदान सम्पन्न होने तक समय-समय पर कराई जाए।
      वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह ने कहा सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। जाति, धर्म, सम्प्रदाय से सम्बन्धित व भडकाऊ पोस्ट करने पर सम्बन्धित के साथ ग्रुप एडमिन पर भी सख्त कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी।
बैठक मे उपाध्यक्ष एमसीएमसी मयूर दीक्षित, नोडल अधिकारी सिंगल विंडो सिस्टम पंकज उपाध्याय, नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम एनएस नबियाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह चैहान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन-05944-250890