बंद करे

मा0 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्साधिकारियों  व संबंधित अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण कोविंड-19 के रोकथाम एवं बेहतर उपचार हेतु जनपदों में की गयी व्यवस्थाओं की समीक्षा ली

प्रकाशित तिथि : 10/08/2020
DSCN6481v

रूद्रपुर 08 अगस्त,2020- मा0 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्साधिकारियों  व संबंधित अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण कोविंड-19 के रोकथाम एवं बेहतर उपचार हेतु जनपदों में की गयी व्यवस्थाओं की समीक्षा ली।  मा0 मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से कहा कि उनकी टीम द्वारा कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए बेहतर ढंग से कार्य किया हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के अधिक मामले  में आ रहे हैं, जिससे  निपटने के लिए सभी अधिकारियो को और सर्तकता एवं सावधानी पूर्वक कार्य करने की आवश्यकता हैं। जिससे की कोराना संक्रमण के प्रभाव को रोका जा सकें। उन्होने  जिलाधिकारियों से जनपदों में अधिक से अधिक  सैंपलिंग टेस्टिग बढाने के निर्देश दियें। उन्होने कहा कि जहां पर डाटा एंट्री आपरेटर, लैब टेक्निशियन एवं नर्स की कमी है वहा पर कार्मिको की तैनाती करायी जाय। उन्होने सभी कोविंड केयर सेंटरों में अॅाक्सीजन सपोर्ट को बढाने के भी निर्देश दियें। इसके लिए सभी व्यवस्थायें समय से पूर्ण कर ली जाय। उन्होने कोविंड-19 चिकित्सालय के सभी वार्डो में सीसीटीवी कैमरे, लगाने, साफ-सफाई एवं विटामिन-ए,बी,सी व काढा देने के भी निर्देश दियें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारियो को निर्देश दिये कि गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों की देख-रेख सीनियर डॉक्टरों द्वारा की जाय, इसमें डॉक्टरों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता हैं। उन्होने कहा कि कंटेनमेट जोन में विशेष सर्तकता बरतने की जरूरत हैं तथा इन क्षेत्रों से सभी व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से सैंपल लियें जाय। मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि होम आइसोलेशन के लिए बडी सजकता एवं गाइडलाईन के अनुसार ही होम आइसोलेशन किया जाय। उन्होने सविंलॉस में तैनात अधिकारियों  एवं कर्मचारियों को और अधिक सर्तकता से कार्य करने की आवश्यकता हैं तथा हाई रिस्क से आने वाले एवं किसी व्यक्ति में किसी प्रकार के लक्षण पाये जाने पर उनकी तत्काल सैंपल करने के सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होने जिलाधिकारियो से  कहा  कि सीमाओं पर विशेष निगरानी रखते हुए सर्तकता बरतनी बहुत जरूरी हैं तथा आने वाले व्यक्तियों का  पूरा डाटा अनिवार्य रूप से तैयार किया जाय इसमें किसी प्रकार की कोई लापवाही न बरती जाय। उन्होने कहा कि एक छोटी सी चूक एवं लापरवाही अब तक किये गये सुरक्षा व्यवस्थाओं काफी बुरा प्रभाव डाल सकता हैं, इसके लिए सभी अधिकारी अपने-अपने जनपदों में सर्तकता एवं सावधानी से कार्य करें। उन्होने कहा कि आशा एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों को एक-एक हजार की सम्मान निधि धनराशि उपलब्ध करायी गयी हैं यदि उनके खाते में यह धनराशि उपलब्ध नहीं हो पायी हैं तो तत्काल यह धनराशि उनके खाते में उपलब्ध करायी जाय। उन्होने कहा कि कोविड-19 वारियर्स या ड्यूटी करने वाले कर्मचारी/अधिकारी की मृत्यु पर मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रूपया देने की घोषण की गयी है। मुख्यमंत्री ने घोषण की है कि आशा एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियो की भांति आशा फैसिलेटरो को भी दो-दो हजार रूपये सम्माननिधि के रूप दी जायेगी एवं आशा, आंगनबाडी कार्यकत्रियो को मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन के अवसर पर एक-एक हजार एवं उससे पूर्व भी सम्मान राशि के रूप एक-एक हजार रूपये देने की घोषण की थी। उन्होने जिलाधिकारियो को निर्देश दिये है कि यह सम्मान राशि लाभार्थियो के खाते में जल्द डाली जाय। उन्होने कहा कि चैकिंग के दौरान जिन लोगों के पास मास्क नही होता है उन लोगों का चालान करते हुये मास्क भी दिया जाय व उन लोगों को मास्क पहनने के लिये पे्ररित किया जाय।
जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने मा0 मुख्यमंत्री को जनपद में कोविड-19 संक्रमण के बचाव के कार्यो की विस्तृत रूप जानकारी देते हुये कहा कि समय-समय पर कोविड-19 से जुडे नोडल अधिकारियो के साथ बैठक कर कोविड-19 की रोक-थाम के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये है। उन्होने कहा कि चिकित्साधिकारी को सैम्पलिंग टैस्ट बढाने के भी निर्देश दिये गये है। उन्होने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में कोविड-19 के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियो के साथ बैठक कर आवश्यक कदम उठाने व सैम्पलिंग करने के निर्देश दिये गये है। उन्होने कहा कि अधिकारियो को निर्देश दिये गये है कि 10 दिन के सैन्थमेटिक लोगों को सैम्पल लेकर न छोडा जाय क्यूकि इस प्रकार के कुछ लोग कन्टेनमंेटजोन के होते है जो वहा पर जाकर और संक्रमण को बढावा दे सकते है। उन्होने अवगत कराया कि खटीमा नगर में संक्रमण के केस बढने पर शनिवार व रविवार को लाॅक डाउन किया गया है। उन्होने बताया कि जिला चिकित्सालय में पूर्व में भर्ती संक्रमित मरीजो को मेडिकल कालेज में बने कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, एएसपी प्रमोद कुमार, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, एसीएमओ अविनाश खन्ना, उदय शंकर, डा0 मनु खन्ना, डा0 हरेन्द्र मलिक, प्रकाश चन्द्र आदि मौजूद थे।
– – –

अपर जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन – 05944-250890, ईमेल – diousnagar2013@gmail.com