बंद करे

प्रत्याशियों द्वारा किये गये निर्वाचन व्यय लेखा अभिलेखो का निरीक्षण

प्रकाशित तिथि : 02/04/2019
Election expenditure Related Audit-2019
रूद्रपुर 01 अप्रैल- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में 04 नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु लोक प्रतिनिधित्व अधीनियम की धारा 77 के अन्तर्गत प्रत्याशियों द्वारा किये गये निर्वाचन व्यय लेखा अभिलेखो का निरीक्षण आज कलक्टेªट सभागार में जनपद हेतु नामित व्यय पे्रक्षक दिनेश बडगुजर व श्रीमती सोनल सोनकावदे की देख रेख में लेखा टीम द्वारा किया गया। प्रेक्षक दिनेश बडगुजर ने प्रत्याशियों के अभिकर्ताओ से कहा प्रत्याशी द्वारा निर्वाचन प्रचार-प्रसार में जो भी व्यय किया जाता है उसे लेखा रजिस्टर में सही अंकन करे। उन्होने कहा प्रत्याशियों द्वारा जो खर्च किया जा रहा है वीडियो सर्विलांस टीम द्वारा उसकी वीडियो भी बनायी जा रही है ताकि प्रत्याशी द्वारा किये जा रहे वास्तविक खर्च का आंकलन किया जा सकें। नोडल अधिकारी व्यय भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल ने अभिकर्ताओ को बताया 05 अपै्रल व 09 अपै्रल को भी प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक एपीजे अब्दुल सभागार में निर्वाचन व्यय लेखा अभिलेखो का निरीक्षण लेखा टीम द्वारा किया जायेगा।
     इस अवसर पर लेखा टीम के साथ-साथ विभिन्न प्रत्याशियों के अभिकर्ता उपस्थित थे
– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन-05944-250890