बंद करे

ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन की बैठक

प्रकाशित तिथि : 08/05/2019
रूद्रपुर, 08 मई- ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन की बैठकलेते हुए अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल ने कहा सभी नगर पालिकाएं व नगर पंचायत मे ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन के कार्यो को गति देने के लिए सम्बन्धित उप जिलाधिकारी उस नगर पालिका/नगर पंचायत के नोडल अधिकारी होंगे। उन्होने कहा सभी नोडल अधिकारी की जवाबदेही तय की जायेगी। उन्होने कहा 23 मई के बाद नोडल अधिकारी अपने नगर पालिका/नगर पंचायत के अध्यक्षो व सदस्यो से समन्वय बनाते हुए कूडा प्रबन्धन की ठोस रणनीति बनाये व उस पर अमल करे। उन्होने कहा सभी नगर पालिका/नगर पंचायत किसी भी स्थिति मे कूडे को खुले मे नही फेकेगा तथा पारदर्शी फायबर सीट से फैके गये कूडे की घेराबन्दी करंेगे। उन्होने कहा कूडे से कोई बीमारी ने फैले इसके लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर कूडे के ढेर व अन्य स्थानों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव एवं फोगिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन हेतु जिन नगर पालिका/नगर पंचायत मे भूमि आवंटन नही हुई है वह शीघ्र भूमि का प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करे। उन्होने कहा जब तक कूडा निस्तारण हेतु भूमि की व्यवस्था नही हो जाती तब तक सम्बन्धित नगर पालिका/नगर पंचायत कूडे को खुले मे नही फेकंेगे।
गेहूं क्रय की समीक्षा करते हुए अपर जिलाधिकारी ने अभी तक जो भी गेहूं क्रय कर लिया गया है, उसका भुगतान किसानो को 02 दिन के अन्दर करने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा नेफिड द्वारा जो अभी तक गेहूं क्रय किया है, किसानो को 25 लाख रूपया शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक मे पाया गया कि 25 अप्रेल तक खरीदे गये गेहूं का पूर्ण भुगतान किसानो को कर दिया गया है।
     बैठक में उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, निर्मला बिष्ट, विवेक प्रकाश, एपी बाजपेयी, सुन्दर सिंह तोमर सहित अधि0 अधि0 नगर पालिका, नगर पंचायत उपस्थित थे।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन -05944-250890