बंद करे

जी0आई0एस0 कार्यशाला

प्रकाशित तिथि : 08/07/2019
IMG_2436vcx

रूद्रपुर 06 जुलाई- जनपद में डिजिटल इंडिया के तहत (जी0आई0एस0) व्यवस्था को लागू करने को लेकर आज मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित एवं सेंटर आॅफ एक्सैलैन्स फार एन0आर0डी0एम0एस0 के निर्देशक डा0 जीवन सिंह रावत की अध्यक्षता में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में एक कर्याशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में सेंटर आॅफ एक्सैलैन्स फार एन0आर0डी0एम0एस0 के निर्देशक डा0 जीवन सिंह रावत द्वारा, बताया गया है कि चन्द सैकेण्डों में कार्य क्षेत्रों के मानचित्र सहित सम्पूर्ण सूचना उपलब्ध कराने को जी0आई0एस0 प्रोजेक्ट एक अच्छा माध्यम है। उन्होने प्रोजेक्ट की विशेषता के बारे में बताया है कि किसी स्थान विशेष में किये गये विकास कार्यो व भोगोलिक स्थितियों, सड़क, नदियों व दुर्घटना स्थलों का पता लग जाता है। उन्होने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से जी0आई0एस0 प्रोजेक्ट एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने कार्यशाला में सभी विभाग के अधिकारियों को 03 महिने में जनपद को जी0आई0एस0 प्रोजेक्ट से जोड़ने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इस प्रोजेक्ट से विकास कार्यो की सही जानकारी मिल पायेगी कहा कि जिला प्लान व जिले मे ंकिये जा रहे विकास कार्यो व अन्य घटनाओं की सही जानकारी मिल पायेगी। उन्होने कहा कि प्रत्येक विभाग जी0आई0एस0 प्रोजेक्ट व्यवस्था को लागू करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करेें।
कार्यशाला में पुलिस विभाग, बैंक, एवं सभी विभागों के अधिकारी व जी0आई0एस0 रिसर्च, विनोद रावत व आन्नद यादव उपस्थित थे

– – – –

जिला सूचना अधिकारी,
ऊधमसिंह नगर।
फ़ोन-05944-250890