बंद करे

जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कोविड संक्रमित शवों के दाह संस्कार की व्यवस्था हेतु नगर आयुक्त नगर निगम रूद्रपुर श्रीमती रिंकू बिष्ट को नोडल अधिकारी व सहायक नगर आयुक्त काशीपुर एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया है

प्रकाशित तिथि : 20/04/2021

रूद्रपुर 19 अप्रैल,2021- कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के कारण जनपद में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के साथ ही कोविड संक्रमितों की मृत्यु के मामले आ रहे है। उक्त परिस्थिति को ध्यान मंे रखते हुये जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कोविड संक्रमित शवों के दाह संस्कार की व्यवस्था हेतु नगर आयुक्त नगर निगम रूद्रपुर श्रीमती रिंकू बिष्ट को नोडल अधिकारी व सहायक नगर आयुक्त काशीपुर एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया है। जिलाधिकारी ने नामित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जनपद में स्थित सभी शमशान घाट सुचारू अवस्था में हो एवं शमशान घाटो पर दाह संस्कार हेतु पर्याप्त मात्रा में लकडियों की उपलब्धता के लिये प्रभागीय लाॅगिंग प्रबन्धक से समन्वय बनाते हुये सभी व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। उन्होने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बढती मृत्यु दर के कारण शवों के दाह संस्कार हेतु जनपद में कार्ययोजना तैयार कर ली जाय जिसमे भविष्य में शमशान घाटो पर समान्य दिनों की अपेक्षा अधिक शव आने पर घबराहट की स्थिति न बनने पाये। उन्होने नामित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उपरोक्त कार्यो के सफल संचालन हेतु जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियों/पुलिस क्षेत्राधिकारियों तथा खण्ड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित करेगें। उन्होने प्रभागीय लाॅगिंग प्रबन्धक उत्तराखण्ड वन विकास निगम पश्चिमी हल्द्वानी/काशीपुर को कोविड-19 संक्रमण से मृत व्यक्तियों के दाह संस्कार हेतु जनपद के शमशान घाटो में पर्याप्त मात्रा में लकडियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि उक्त आदेश का उल्लंघन आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 व महामारी अधिनियम 1897 सपठित उत्तराखण्ड कोविड-19 रेगुलेशन 2020 के अन्र्तगत दण्डनीय होगा।
—————————

योगेश मिश्रा, उप निदेशक/जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007008
केएल टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0- 7055007023
फ़ोन – 05944-250890, ईमेल – diousnagar2013@gmail.com